मुक्तिबोध की पुण्यतिथि पर व्याख्यान का आयोजन

भिलाई
हिंदी साहित्य के प्रमुख कवि,आलोचक,निबंधकार, कहानीकार,उपन्यासकार गजानन माधव मुक्तिबोध की पुण्यतिथि पर प्रगतिशील लेखक संघ भिलाई -दुर्ग के तत्वावधान में हिंदी विभाग, कल्याण महाविद्यालय भिलाई के सहयोग से  व्याख्यान का आयोजन किया गया है ।

11 सितंबर को दोपहर 12 बजे कल्याण महाविद्यालय सेक्टर 7 भिलाई नगर के डिजिटल सभागार में आयोजित इस महत्वपूर्ण वैचारिक आयोजन के मुख्य अतिथि वक्ता – वरिष्ठ आलोचक प्रो.सियाराम शर्मा,व वरिष्ठ साहित्यकार रवि श्रीवास्तव होंगे । संस्मरण वरिष्ठ कथाकार डॉ. नलिनी श्रीवास्तव प्रस्तुत करेंगे । कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आर.पी.अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित इस आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ कथाकार लोकबाबू करेंगे ।

प्रलेस के जिला सचिव विमल झा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रगतिशील काव्यधारा और समकालीन विचारधारा में अत्यंत प्रासंगिक कवियों में प्रमुख मुक्तिबोध पर केंद्रित इस महती आयोजन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों और पी.जी.,पी.एच.डी.शोधार्थी विद्याथियों सहित नगर के अनेक साहित्यकार सम्मिलित होंगे । अन्य सभी सुधि जन भी  आमंत्रित किए गए हैं ।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button