Bangalore-Kamakhya Express के 11 डिब्बे पटरी से उतरे; मौके पर पहुंची NDRF

Bangalore-Kamakhya Express : ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि SMVT बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के ग्यारह डिब्बे निर्गुंडी के पास मंगलुरी में सुबह 11:54 बजे पटरी से उतर गए।

Bangalore-Kamakhya Express : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. रविवार को बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ओडिशा के कटक जिले में यह हादसा हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसी ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ टीम और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि SMVT बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के ग्यारह डिब्बे निर्गुंडी के पास मंगलुरी में सुबह 11:54 बजे पटरी से उतर गए। इस घटना में अब तक किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया, “हमने अपने संसाधनों को सक्रिय कर दिया है और एनडीआरएफ और दमकल सेवाओं को सूचित कर दिया है। एक राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है।”

राहत-बचाव कार्य जारी

अशोक कुमार ने आगे कहा कि हमारे अग्रिम पंक्ति के अधिकारी और सहयोगी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।” इस घटना के बाद 8455885999 और 8991124238 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button