12th Board Result 2025 आज होगा घोषित, जानें चेक करने की पूरी प्रक्रिया, करें स्कोरकार्ड डाउनलोड

12th Board Result 2025 : कर्नाटक 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी होगा। छात्र karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर 1:30 बजे से अपना परिणाम देख सकते हैं। रोल नंबर से लॉगिन कर अंक, पास स्टेटस, विषयवार स्कोर सहित पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

12th Board Result 2025 : उज्जवल प्रदेश डेस्क. कर्नाटक बोर्ड कक्षा 12वीं (PUC 2) परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। बोर्ड दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी करेगा। छात्र 1:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 आज

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) द्वारा कक्षा 12वीं यानी 2nd PUC परीक्षा 2025 का परिणाम आज, मंगलवार 8 अप्रैल 2025 को घोषित किया जा रहा है। इस रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए यह बड़ी खबर है। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट की घोषणा की, जिसके बाद छात्र दोपहर 1:30 बजे से karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे।

परीक्षा और परिणाम की टाइमलाइन

इस वर्ष कर्नाटक 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 20 मार्च 2025 तक एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा की शुरुआत कन्नड़ और अरबी विषयों से हुई थी और अंतिम पेपर हिंदी का रहा। बोर्ड ने 21 मार्च 2025 को ही सभी विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी थी, जिससे छात्रों को अपने उत्तरों का आकलन करने में सहायता मिली।

रिजल्ट ऐसे करें चेक- स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट [karresults.nic.in](https://karresults.nic.in) पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध “2nd PUC Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • भविष्य के लिए उसका स्क्रीनशॉट लें या प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

रिजल्ट में चेक करें ये जरूरी जानकारियां

  • छात्र का पूरा नाम
  • रोल नंबर
  • जन्मतिथि
  • माता-पिता का नाम
  • बोर्ड व परीक्षा का नाम
  • विषयवार प्राप्त अंक
  • कुल अंक
  • पास/फेल स्थिति
  • पासिंग डिविजन
  • स्कूल/कॉलेज का नाम

यह सभी जानकारियां स्कोरकार्ड में स्पष्ट रूप से दी जाती हैं। किसी भी त्रुटि की स्थिति में छात्र संबंधित स्कूल या बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।

पिछले साल यानी 2024 का रिजल्ट कैसा रहा था?

2024 में कर्नाटक 2nd PUC परीक्षा में कुल 6.98 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 5.52 लाख छात्र सफल घोषित हुए थे। ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15% रहा था। कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों ही स्ट्रीम्स में अच्छे प्रदर्शन के साथ छात्र आगे बढ़े थे।

परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां

  • परीक्षा मोड: ऑफलाइन
  • पेपर टाइमिंग: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
  • कुल विषय: 35
  • रिजल्ट वेबसाइट: [karresults.nic.in](https://karresults.nic.in), [kseab.karnataka.gov.in](https://kseab.karnataka.gov.in)

अग्रिम कार्यवाही और पुनर्मूल्यांकन

जिन छात्रों को अपने प्राप्त अंकों को लेकर असंतोष है, वे रिचेकिंग (Re-evaluation) या स्क्रूटनी (Scrutiny) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद से शुरू होगी। संबंधित सूचना kseab.karnataka.gov.in पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

आगे की पढ़ाई की तैयारी

रिजल्ट के बाद अब छात्र उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाएंगे। जिन छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है, वे मेडिकल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, कई छात्र स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

छात्रों के लिए सलाह

  • रिजल्ट को लेकर घबराएं नहीं।
  • अगर अंक उम्मीद से कम हैं, तो पुनर्मूल्यांकन का विकल्प चुनें।
  • मानसिक तनाव से बचें और सकारात्मक सोच बनाए रखें।
  • आगे की योजना पर ध्यान दें और करियर काउंसलिंग लें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »
Back to top button