PUNJAB के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत और कई गंभीर

PUNJAB में अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है।

PUNJAB: उज्जवल प्रदेश, अमृतसर. अमृतसर (Amritsar) के मजीठा में जहरीली (Poisonous) शराब (Liquor) पीने (consuming) से कम से कम 14 लोगों (14 People) की मौत (Died) हो गई है। वहीं कई (Many) लोगों की हालत गंभीर (Critical) है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अमृतसर पुलिस ने मजीठा थाने में मामला दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि शराब 11 मई की रात को ही खरीदी गई थी। सोमवार को सुबह ही कुछ लोगों की मौत हो गई थी। एसएसपी अमृतसर महिंदर सिंह ने कहा, जैसे ही हमें जानकारी मिली हमने जांच शुरू कर दी। रात में करीब साढ़े 10 बजे जानकारी मिली। स्थानीय जानकारी के मुताबिक चार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उनसे मेन सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद यहां के किंगपिन साहब सिंह को गिरफ्तार किया गया। उससे हम पूछताछ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, उससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब कहां-कहां से मंगाी गई। पंजाब सरकार की तरफ से हमें निर्देश हैं कि जो लोग भी लोगों को जहरीली शराब पिला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, रात से ही हमारी टीमें रेड पर रेड कर रही हैं। इस घटनाक्रम में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया, जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने ऑनलाइन शराब ऑर्डर की थी। इसके बाद स्थानीय डिस्ट्रिब्यूटर प्रभजीत ने इसे डाइल्यूट करके अपने डिस्ट्रिब्यूटर को दिया था। इसके बाद पैकेट बनाकर शराब बेची जाती थी। जानकारी के मुताबिक शराब के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है। बताया गया है कि मृतकों में भंगाली, मुरारी कलां और थरियावाल गांव के लोग हैं। सोमवार सुबह जिन लोगों की मौत हुई थी उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

2024 में संगरूर में जहरीली शराब पीने से 24 लोगं की मौत हो गई थी।वहीं 2020 में तरन तारन, अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में जहरीली शराब पीने से 130 लोगों की मौत हो गई थी। इसे अलावा दर्जनों की आंखों की रोशनी चली गई थी। जुलाई-अगस्त के महीने में जहरीली शराब ने यह कहर बरपाया था। अकेले तरन तारन जिले में 80 लोगों की जान चली गई थी।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button