Maria Sharapova: मां बनने के 16 दिन बाद शेयर की बेटे की तस्वीर

रूस की पूर्व स्टार टेनिस प्लेयर मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) के घर खुशखबरी आई है. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. शारापोवा ने इस खुशखबरी को अपने फैन्स के बीच भी शेयर की है.

लंदन
रूस की टेनिस खिलाड़ी Maria Sharapova 35 साल की उम्र में मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. शारापोवा ने अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि उसका नाम थियोडोर है, जिसका अर्थ होता है भगवान का तोहफा.

रशियन शारापोवा और ब्रिटिश एलेक्जेंड का यह पहला बच्चा है. दोनों ने दो साल डेट के बाद 2020 में सगाई की थी. पांच बार की ग्रैंड स्लैम (Grand Slam) विजेता शारापोवा इसी साल 19 अप्रैल को ही 35 साल की हो गई हैं. उन्होंने फरवरी 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के बाद टेनिस की दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Also Read: Maria Sharapova की हॉट तस्वीरों को देख हो जाएंगे फिदा

मारिया शारापोवा के मंगेतर एलेक्जेंडर बिजनेसमैन हैं. वे आर्ट डिलिंग का काम करते हैं. हालांकि दोनों की शादी की तारीख अभी तय नहीं है. मारिया शारापोवा ने इस बारे में सितंबर 2021 में कहा था कि अभी तक कुछ फैसला हो नहीं पाया है. काफी अनिश्चितताएं हैं. शारापोवा के अनुसार, अभी तक इस बारे में बात नहीं की है.

मारिया शारापोवा 18 साल की उम्र में नंबर वन खिलाड़ी बन गई थीं. वे महिला सिंगल्स में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली रूसी महिला हैं. उन्होंने करियर में कुल 36 खिताब अपने नाम किए. मारिया शारापोवा टेनिस के मैदान में रूस का प्रतिनिधित्व करती हैं लेकिन वह 1994 से अमेरिका में रह रही हैं.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button