पंजाबी इन्फ्लुएंसर KAMAL KOUR भाभी के 2 हत्यारे गिरफ्तार

KAMAL KOUR की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंजाबी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या निहंग अमृतपाल मेहरों और दो साथियों ने की।

KAMAL KOUR: उज्जवल प्रदेश, चंडीगढ़। पंजाब (Punjabi) के लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Influencer) कंचन उर्फ कमल कौर (KAMAL KOUR Bhabhi) भाभी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों (Killers) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। कमल कौर भाभी की हत्या की साजिश निहंग अमृतपाल मेहरों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रची थी।

हालांकि वह अभी मेहरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अमृतपाल सिंह मेहरों ने कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि खालसा कभी भी महिलाओं पर हमला नहीं करता है, लेकिन जब एक महिला ने हमारे तख्तों पर हमला किया, तो उसे मार दिया गया।

कंचन, जिसने सिख इतिहास और संस्कृति को बदनाम करने के लिए कौर नाम का दुरुपयोग किया था, को सजा दी गई है। कुछ समय पहले मेहरों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने को लेकर कंचन को धमकाया भी था। पुलिस आज दिन में इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साजिश का खुलासा करेगी।

अपनी ही कार में मिली लाश

30 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन उर्फ कमल कौर भाभी की लाश बुधवार रात को बठिंडा में उसी की गाड़ी में सड़ी-गली हालत में मिली थी। कल उसका अंतिम संस्कार किया गया। बठिंडा के आदेश मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल की कार पार्किंग में खड़ी एक कार से उसका शव बरामद किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि 10 जून की सुबह एक सिख युवक पार्किंग में कार खड़ी कर भाग गया, जबकि लाश का पता 11 जून की शाम करीब आठ बजे तब चला, जब कार से बदबू आने लगी। जिसके बाद पार्किंग में काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को बुलाया और उनकी देखरेख में कार खोली गई।

पिछली सीट पर कंचन कुमारी की लाश पड़ी हुई थी। वह 9 तारीख को अपने घर से निकली थी और अपनी मां को बताया था कि बठिंडा में उसका प्रमोशनल इवेंट है। कमल कौर ने 9 जून को इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट डाली थी।

अश्लील कंटेंट पर कई बार मिली थी धमकियां

कंचन इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी के नाम से सोशल मीडिया पर अश्लील रील बनाकर पोस्ट कर रही थी। उसके लाखों फॉलोवर्स थे लेकिन अश्लील कंटेंट को लेकर वह सिख कट्टरपंथी के निशाने पर आ गई थी। अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने मारने की धमकी भी दी थी।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button