Ladli Behna Yojana की 21वीं किस्त जारी, 3 हजार तक पहुंचेगी राशि
Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त मप्र की मोहन सरकार ने सोमवार 10 फरवरी 2025 को जारी कर दिया। सीएम यादव ने कहा कि यह राशि धीरे धीरे 3 हजार रुपए तक की जाएगी।

Ladli Behna Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. MP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त सोमवार को जारी को जारी कर दिया है। योजना के अंतर्गत 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक के जरिए 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर की है।
बता दें कि इससे पहले महिला लाभार्थियों को लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त 12 जनवरी 2025 को ट्रांसफर की गई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त मप्र की मोहन सरकार ने सोमवार 10 फरवरी 2025 को जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि यह राशि धीरे धीरे 3 हजार रुपए तक की जाएगी।
1553 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से ट्रांसफर
सीएम मोहन यादव ने सोमवार को देवास जिले के सोनकच्छ में लाड़ली बहना योजना तहत 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये का सिंगल क्लिक से कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 337 करोड़ रुपये और 81 लाख अन्नदाताओं को किसान कल्याण योजना में 1624 करोड़ रुपये का राशि भी भेजेंगे।
81 लाख किसानों को मिला लाभ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसान कल्याण योजना के तहत 81 लाख किसानों के खातों में ₹1,624 करोड़ तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख रुपए पात्र हितग्राहियों को ₹337 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की है।
लोकार्पण कार्यों का भी किया लोकार्पण व शिलान्यास
सीएम यादव ने 144 करोड़ रुपये के 53 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कार्यक्रम में 102 करोड़ रुपये की लागत से 37 विकास कार्यों का लोकार्पण और 42 करोड़ रुपये की लागत से 16 नए विकास कार्यों का शिलान्यास किया है।
कार्यक्रम में विपक्ष पर साधा निशाना
लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में सीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को नकली गांधी बताया।
लाड़लियों को धीरे धीरे दिये जाएंगे 3000 रुपए
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भगवान और सनातन के प्रति दुर्भावना है। गांधी परिवार अयोध्या दर्शन के लिए नहीं गया। प्रयागराज भी नहीं गया। उन्होंने घोषणा की कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों के खातों में धीरे धीरे 3 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल और देहदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर की घोषणा भी की।