ढाई वर्षों से गुमशुदा 22 वर्षीय युवती को कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा पुणे से दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द

अनूपपुर

     पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले में गुम महिला एवं पुरूष की तलाश कर परिजनो को मिलवाये जाने हेतु सभी थानो में तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में कोतवाली पुलिस द्वारा विगत ढाई वर्षों से गुमशुदा 22 वर्षीय नवयुवती को दस्तयाब कर परिजनो के किया सुपुर्द किया है।

करीब ढाई वर्ष पूर्व दिनांक 02.02.2022 को सुमित्रा रौतेल पति सुखलाल रौतेल उम्र 50 साल निवासी बरबसपुर अनूपपुर के द्वारा उसकी 20 वर्षीय पुत्री कुमारी राखी रौतेल के गुम हो जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में गुम इंसान रिपोर्ट क्रमांक 103/22 पंजीबद्ध किया जाकर तलाश की जा रही थी

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल एवं आरक्षक पूर्णानन्द मिश्रा के द्वारा उक्त गुमशुदा नवयुवती राखी रौतेल को महाराष्ट्र राज्य के पुणे के नजदीक राजनगांव से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है। ढाई वर्षों से लापता पुत्री को वापस परिवार से मिलाने के लिए परिवारजन ने पुलिस को आभार व्यक्त किया है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button