Ajab Gazab : मां की सलाह से 23 साल की लड़की ने की 27 साल के सौतेले भाई से शादी

Ajab Gajab News In Hindi : फिनलैंड के एक युवक और युवती ने अजीबोगरीब फैसला लेते हुए शादी (Woman married step brother) कर ली. ये रिश्ता इसलिए अजीब है क्योंकि दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं!

Ajab Gajab News In Hindi : फिनलैंड के एक युवक और युवती ने अजीबोगरीब फैसला लेते हुए शादी (Woman married step brother) कर ली. ये रिश्ता इसलिए अजीब है क्योंकि दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं! डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 23 साल की मैटिल्डा एरिक्सन (Matilda Eriksson) ने 27 साल के सैमुली (Samuli Eriksson) से शादी कर ली.

आपको लगेगा कि दो वयस्क लोग अगर शादी के बंधन में बंध रहे हैं तो इसमें गलत क्या है! दरअसल, दोनों रिश्ते में भाई-बहन (Brother sister marriage) लगते हैं. मैटिल्डा की मां ने साल 2019 में दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली थी. जिसके बाद वो आदमी मैटिल्डा का सौतेला पिता (Step father) बन गया था.

सौतेले भाई को दिल दे बैठी युवती

जब मैटिल्डा की मां अपना 50वां जन्मदिन मना रही थीं, तब उनकी मुलाकात अपने सौतेले पिता के बेटे सैमुली से हुई जो रिश्ते में उनके सौतेले भाई थे. याहू न्यूज से बात करते हुए मैटिल्डा (step sister married step brother) ने कहा कि दोनों मिलने के कुछ ही दिन बाद एक दूसरे से प्यार करने लगे थे और 2 हफ्ते में डेटिंग शुरू हो गई थी.

इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे थे. उन्होंने कहा कि उनके कुछ दोस्तों को ये आइडिया अच्छा नहीं लगा था क्योंकि जिसे वो भाई बोलती थीं, उसे ही वो बॉयफ्रेंड बनाने जा रही थीं. तब उनकी मां ने उन्हें सलाह दी कि मैटिल्डा को अपने दिल की बात सुननी चाहिए, फिर अपने आप सब कुछ जीवन में सही हो जाएगा.

मां की सलाह के बाद बढ़ाया शादी के लिए कदम

मैटिल्डा ने बताया कि बस मां की इसी सलाह की वजह से उन्होंने सैमुली से शादी का निर्णय भी ले लिया. उन्होंने गूगल पर इस बारे में भी खोजा कि अगर वो अपने सौतेले भाई से शादी करती हैं तो क्या किसी तरह की कानूनी परेशानी को उन्हें सामना करना पड़ेगा या नहीं.

उनके एक लॉ स्टूडेंट दोस्त ने भी इस समस्या को दूर कर उन्हें बताया कि वो आसानी से अपने सौतेले भाई से शादी कर सकती हैं. शादी के बाद अब दोनों परिवार आगे बढ़ाने के बारे में भी सोच रहे हैं.

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button