Apple Iphone 14 पर मिल रहा 27 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
Apple Iphone 14: नए साल के मौके पर आप यदि एप्पल का आईफोन 14 (Iphone 14) खरीदने का सोच रहे हैं, तो अमेजन (Amazon) पर इस फोन पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स और छूट आपको इसे खरीदने का बेहतरीन मौका दे सकते हैं।
Apple Iphone 14: उज्जवल प्रदेश डेस्क. नए साल के मौके पर आप यदि एप्पल का आईफोन 14 (Iphone 14) खरीदने का सोच रहे हैं, तो अमेजन (Amazon) पर इस फोन पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स और छूट आपको इसे खरीदने का बेहतरीन मौका दे सकते हैं। अमेजन पर आईफोन 14 को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है, जिसमें सभी स्टोरेज वेरिएंट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है। खासकर आईफोन14 के 256 जीबी वेरिएंट पर आपको शानदार ऑफर मिल रहे हैं।
Apple Iphone 14 में ए15 बायोनिक चिपसेट (A15 Bionic Chipset) है, जो फोन को तेज और पॉवरफुल बनाता है। इसके अलावा 6.1 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 1170 गुणा 2532 पिक्सल रेजॉल्यूशन भी हैं। इसे सिरेमिक शील्ड ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है, जो इसे ड्यूरेबल बनाता है।
एपल आईफोन 14 (Apple Iphone 14) का 256GB वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 79,900 रुपए है। आपको यह शानदार स्मार्टफोन सिर्फ 64,900 रुपए में मिलेगा। आपको सीधी 15,000 रुपए की बचत हो रही है।
Also Read: Instagram से Google में वायरल हो रही है आपकी पर्सनल फोटो, इस ट्रिक से करे Erase
Apple Iphone 14 को 2,924 रुपए की आसान मासिक एटक पर भी खरीद सकते हैं, जिससे आपके लिए यह और भी किफायती हो जाता है। आपके पास पुराना स्मार्टफोन है, तो आप उसे एक्सचेंज करके 27,350 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इसमें यह ध्यान रखने वाली बात है कि एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Also Read: Automobile: 2025 में धमाका मचाएंगी ये कारें, 3 जनवरी से शुरू होगी Kia की बुकिंग
Apple Iphone 14 में कई प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं। इसमें डुअल-कैमरा सेटअप है, जो 12एमपी के फ्रंट और रियर कैमरे के साथ आता है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियो क्वालिटी देता है। यह डिवाइस फोटोग्राफी शौकीनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, क्योंकि इसमें डीएसएलआर जैसी गुणवत्ता वाले शॉट्स लेने की क्षमता है। इस साल के नए ऑफर्स में आपको किफायती दाम पर यह प्रीमियम स्मार्टफोन मिल सकता है।
वीडियो वायरल करने के चक्कर में फाड़ दी ट्रेन की सीट, देखें लाइव तमाशा