Train Cancelled Today: जम्मू से आने-जाने वाली 37 ट्रेनें रद्द, देखे लिस्ट
Train Cancelled Today Jammu Kashmir: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारतीय रेलवे ने जम्मू रेलवे स्टेशन से चलने वाली लगभग सभी रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। जम्मू आने वाली कुछ ट्रेनों को रास्ते में ही रोक दिया गया है। नॉर्दन रेलवे द्वारा जारी की गई रद्द ट्रेनों की सूची में 37 रेलगाड़ियों के नाम शामिल हैं।

Train Cancelled Today: उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने जम्मू रेलवे स्टेशन से चलने वाली लगभग सभी रेलगाड़ियां को रद कर दिया है। जम्मू आने वाली कुछ गाड़ियों को रास्ते में रोककर जम्मू लाया जा रहा है। नॉर्दन रेलवे द्वारा जारी लिस्ट में 37 नाम हैं, जो इस प्रकार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर, फिरोजपुर, बठिंडा, जम्मू में कई ट्रेनों को रद किया गया है। इसी के साथ जम्मू से स्पेशल ट्रेन चलाने का भी एलान किया गया है। जम्मू और पंजाब के कई हिस्सों में बीते दिन ब्लैक आउट जैसी स्थिति बनी रही। जिससे ये ट्रेनें भी प्रभावित हुई है।
वैष्णो देवी जाने वाली Train Cancelled
इनमें अधिकतर रेल गाड़ियां जम्मू रूट पर चलने वाली शामिल हैं। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (Vaishno Devi Train Cancel) एक्सप्रेस (19415-16) को 11 और 13 मई, हेमकुंट एक्सप्रेस (14608-10) 10 से 14 मई, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12445-46) को 10 से 14 मई, जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस (12265-66) को 11 से 13 मई, शालीमार एक्सप्रेस (14662) को 10 मई, उधमपुर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22401-02) को 10 से 13 मई, पठानकोट-मुंबई टर्मिनल एक्सप्रेस (74909-10) को 10 से 14 मई।
काठगोधाम गरीबरथ एक्सप्रेस (12207-08) को 11 से 13 मई, वंदे भारत एक्सप्रेस (22477-78) को 11 से 14, हमसफर एक्सप्रेस (22317-18) को 12 से 13 मई, जम्मूतवी एक्सप्रेस (14605-06) को 11 से 12 मई, उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (22941-42) 12 से 14 मई, मुंबई टर्मिनल उधमपुर जन्मभूमि एक्सप्रेस (19107-08) को 11 से 12 मई।
उदयपुर समर स्पेशल (09603-04) को 11 से 14 मई, वाराणसी समर स्पेशल (04603-04) को 11 से 13 मई , श्री वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल (04081-82) को 10 से 14 मई, राजगिर समर स्पेशल (03221-22), को 12 से 14 मई, वाराणसी समर स्पेशल (04609-10) 16 से 17 मई तक रद कर दिया गया है। इसी तरह से 20 रेल गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट और वहीं से वापिसी के लिए रोक कर चलाया जाएगा।
वही ट्रेन संख्या 14661 (बाड़मेर –जम्मूतवी), जो 09 मई को 00:20 बजे रवाना होनी थी, अब सुबह 06:00 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 74840 (बाड़मेर-भगत की कोठी), जो 09 मई को 03:30 बजे रवाना होनी थी, अब 06:30 बजे चलेगी। वही, ट्रेन संख्या 15013 (जैसलमेर-कठगढ़म), जो 09 मई को 02:40 बजे थी, अब 07:30 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 14807 – जोधपुर से दादर एक्सप्रेस, 9 मई को जोधपुर से 05:10 की जगह 08:10 बजे रवाना होगी। वही, गाड़ी संख्या 14864 – जोधपुर से वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 9 मई को जोधपुर से 08:25 की जगह 11:25 बजे चलेगी।
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया गया है। इसमें ट्रेन संख्या 14662 (जम्मूतवी-बाड़मेर), जो 07 मई को चली थी, इस ट्रेन को रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा और बाड़मेर पहुंचने का अनुमानित समय 07:30 बजे होगा। ट्रेन संख्या 14087 (दिल्ली-जैसलमेर), जो 08 मई को दिल्ली से चली थी, जैसलमेर पहुंचने की संभावना सुबह 07:00 बजे है। ट्रेन संख्या 15014 (कठगढ़म-जैसलमेर), जो 07 मई को चली थी, जैसलमेर पहुंचने का अनुमानित समय 06:30 बजे होगा।
रेलवे ने आंशिक रूप से कई ट्रेनें को रद्द किया है। इनमें ट्रेन संख्या 12468 (जयपुर-जैसलमेर) जो 08 मई 2025 को जयपुर से चलनी थी, अब केवल बीकानेर तक ही चलेगी। इस कारण बीकानेर और जैसलमेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर-जयपुर), जो 09 मई 2025 को चलनी थी, अब जैसलमेर की बजाय बीकानेर से चलेगी। जैसलमेर और बीकानेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी।