Shri Ram Mandir Fire: खंडवा में 500 साल पुराना श्री राम मंदिर हुआ जल कर राख
Shri Ram Mandir Fire: भामगढ़ स्थित श्री राम मंदिर में आग लग गई। श्री राम मंदिर में आग लगने के बाद पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण जब आग नियंत्रित नहीं कर सके तो उन्होंने फायर ब्रिगेड की मदद ली ।
Shri Ram Mandir Fire: उज्जवल प्रदेश, खंडवा. प्रदेश के खंडवा के भामगढ़ स्थित श्री राम मंदिर (Shri Ram Mandir) में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। श्री राम मंदिर में आग लगने के बाद पहले ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण जब आग नियंत्रित नहीं कर सके तो उन्होंने फायर ब्रिगेड की मदद ली ।
स्थानीय पुलिस के अनुसार श्री राम मंदिर में आग (Shri Ram Mandir Fire) कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, मंदिर में रखा सामान जरूर बड़ी तादाद में जल गया है। अग्निकांड के समय मंदिर में कोई था अथवा नहीं पुलिस इस बात की जानकारी जुटा रही है।
Shri Ram Mandir में शनिवार सुबह तक पाया गया आग पर काबू
जानकारी के अनुसार, भामगढ़ में लगभग 500 साल पुराना श्री राम मंदिर है। इस मंदिर में शुक्रवार की देर रात को अचानक आग लग गई, महज कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने काफी देर तक आग बुझाने की कोशिश की, मगर उनके प्रयास सफल नहीं हुए। परिणाम स्वरूप फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाना पड़ी और शनिवार की सुबह तक इस आग पर काबू पाया जा सका।
Also Read: कोरोना की चौथी लहर आएंगी 2025 में, जानें क्या हैं मामला
नजदीकी मकान कराए गए खाली
बताया गया है कि इस पुराने मंदिर का लकड़ी का शेड और काफी पुरानी दीवार होने के कारण आग तेजी से भड़की। आग इतनी ज्यादा थी कि आसपास के मकानों को भी खाली करना पड़ा। आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। इस अग्निकांड में मंदिर में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई है।
Also Read: DA Hike : नए साल 2025 में फिर बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का DA, इस दिन मिलेगी खुशखबरी
ग्रामीणों ने देखा था मंदिर परिसर से उठता धुआं
स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम तक मंदिर में दर्शन करने भी बड़ी संख्या में लोग गए थे। देर रात लगभग ढाई बजे मंदिर परिसर से ग्रामीणों ने धुंआ उठते हुए देखा और फिर कुछ ही देर में आग ने आग की तेज लपटों दिखाई देने लगी। आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने हर तरफ से पानी डाला गया मगर सफलता नहीं मिली। बाद में, फायर ब्रिगेड की मदद से इस आग को बुझाया जा सका।
Ayodhya Ram Mandir Darshan: रामलला के दर्शन का बढ़ा समय; सभी होटल बुक