Accident News: महू के पास ट्रैवलर और टैंकर की टक्कर में 6 की मौत, 17 घायल, महाकाल दर्शन कर कर्नाटक लौट रहे थे तीर्थयात्री

Accident News: मानपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 6  लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Accident News: उज्जवल प्रदेश, महू. मानपुर थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 6  लोगों की मौत हो गई है, वहीं 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना लगते ही मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि 2:30 बजे की है. दुर्घटनाग्रस्त हुई टेंपो ट्रैवलर में सवार यात्री कर्नाटक के रहने वाले हैं, जो उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे.

मानपुर भैरव घाट के पास की घटना

मानपुर पुलिस के अनुसार मानपुर भैरव घाट में करीब ढाई बजे टेंपो ट्रैवलर आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी. इस घटना में ट्रैवलर में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं टक्कर से पहले ट्रैवलर वाहन ने पास से गुजर रहे दो बाइक सवारों को भी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई. इसके अलावा ट्रैवलर में बैठे 10 लोग जिनमें महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए. 6  में से 2 मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

ट्रैवलर के उड़े परखच्चे, मृतकों में दो एमपी से

मानपुर थाने के एएसआई रवि ने बताया, ” ट्रैवलर और ट्रक के टक्कर से पहले ट्रैवलर ने बाइक को टक्कर मारी थी. इसमें मध्यप्रदेश के सेंधवा निवासी शुभम और धरमपुरी निवासी हिमांशु की मौत हो गई है. वहीं ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की मौत हुई है. उनकी भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.” पुलिस के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए. इसमें सवार सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले हैं. घायलों का उपचार इंदौर के एम वाय अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

हादसे में ये 15 घायल

  • सविता पत्नी तुकाराम, 40 साल
  • सुभाष रेन, 35 साल
  • शीतल रामचंद्र, 27 साल
  • तीरथ पिता रामचंद्र, 48 साल
  • श्रुति पति अमर, 32 साल
  • भाव सिंह, 36 साल
  • शिव सिंह पिता श्रीकांत, 31 साल
  • बबीता पति फकीरा, 56 साल
  • राजू, 63 साल
  • मालवा पति कृष्णा, 60 साल
  • सुनीता पति श्रीकांत, 50 साल
  • प्रशांत, 52 साल
  • शंकर, 60 साल
  • लता, 62 साल
  • बांगल वडियप्पा, 55 साल

Related Articles

Back to top button