राजस्थान में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा में 61.48% अभ्यर्थी हुए शामिल

जयपुर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कल, 24.04.2022  को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एपीआरओ भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। इस प्रतियोगी परीक्षा में कुल 6 हजार 98 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया। परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 61.48 प्रतिशत रही। परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण स्वयं बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद शर्मा एवं सदस्यों द्वारा  किया गया। अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने बतलाया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। श्री शर्मा के द्वारा परीक्षा आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया

नोटेरी पब्लिक के रिक्त पदों पर पात्र अधिवक्ताओं के इंटरव्यू शुरू
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बताया कि नोटरी पब्लिक के रिक्त पदों पर पात्र अधिवक्ताओं के लिए साक्षात्कार कल 25 अप्रैल 2022 से प्रारंभ किए जाएंगे।  विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि इस संबंध में सूचना 18 तथा 19 अप्रैल 2022 को विधि विभाग की वेबसाइट www.law.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य में क्षेत्रवार नोटेरी पब्लिक के 216 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना 2 मई 2021 को जारी की गई थी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button