7th Pay Commission : 1 मार्च 2025 से प्रदेश सरकार पेंशनर्स को जोड़कर देगी 3% महंगाई राहत
7th Pay Commission : संगठन ने सरकार से मांग की है कि 2 प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाई जाए। उधर, वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार से अभी 3 प्रतिशत वृद्धि की सहमति मिली है।

7th Pay Commission : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के 4 लाख से अधिक पेंशनर्स सरकार से नाराज चल रहे हैं। इसकी बड़ी वजह कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तुलना में दो प्रतिशत महंगाई राहत कम देना है। प्रदेश सरकार ने एक मार्च 2025 से 7th Pay Commission में 53% और 6th Pay Commission 246% पेंशन राहत स्वीकृत की है। इसमें एक जनवरी 2024 से 30 सितंबर 2024 की अवधि के एरियर राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।
- वहीं पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी का कहना है कि जब कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता सरकार दे रही है तो पेंशनरों के साथ भेदभाव क्यों हो रहा है।
- पेंशनरों को भारत सरकार द्वारा 55 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जा रही है।
- एरियर को लेकर भी अलग-अलग तरह का व्यवहार होता है।
- पूर्व का एरियर सरकार ने अब तक नहीं दिया है और न ही उस बारे में कोई चर्चा ही जा रही है।
- जबकि, पेंशनर केवल पेंशन पर ही निर्भर होते हैं। स्वास्थ्य बीमा से लेकर अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।
- इसको लेकर पेंशनरों में नाराजगी है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति प्राप्त करके दो प्रतिशत महंगाई राहत बढ़ाई जाए।
- उधर, वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ से अभी तीन प्रतिशत वृद्धि की सहमति मिली है।
- जैसे ही दो प्रतिशत राहत बढ़ाने की सहमति मिलेगी, वैसे ही वृद्धि कर दी जाएगी।
- उल्लेखनीय है कि 2025-26 के बजट में 64 प्रतिशत महंगाई भत्ता और राहत के हिसाब से स्थापना व्यय रखा गया है।