जब रकुल प्रीत से Homosexuality पर पूछा गया सवाल

रकुल प्रीत सिंह ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. 

साल 2011 में एक्ट्रेस ने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था. 

वो इसे जीतने में असफल रही थीं, लेकिन इस ब्यूटी पेजेंट से एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हुआ था और इन दिनों एक बार फिर रकुल प्रीत सिंह का वो वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है. 

दरअसल, इस वीडियो में एक्ट्रेस मिस इंडिया के दौरान Homosexuality पर पूछे गए सवाल का जवाब देते दिख रही हैं. 

उनके जवाब ने न सिर्फ जज बल्कि ऑडियंस को भी हैरान कर दिया था

मिस इंडिया 2011 के जज पैनल में शामिल फरदीन खान ने रकुल प्रीत सिंह से पूछा था कि अगर एक दिन उन्हें पता चलता है कि उनका बेटा गे (gay) है, तो उनका क्या रिएक्शन होगा. 

वो कहती हैं, ‘खैर, ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे पता चले कि मेरा बेटा समलैंगिक है, तो मैं हैरान हो जाऊंगी. 

शायद मैं उसे थप्पड़ मार दूंगी. 

लेकिन फिर बाद में, मुझे लगता है कि अपनी सेक्सुएलिटी चुनना हर किसी का अपना निर्णय है, और अगर वह इसके साथ आगे बढ़ना चाहता है, तो मुझे कोई समस्या नहीं है. 

जहां तक मेरा सवाल है, मैं स्ट्रेट रहना पसंद करती हूं.’

इन दिनों एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. 

रेडिट यूजर्स  रकुल प्रीत के जवाब से नाखुश नजर आए.