Indore News: धार में साड़ी दुकान में लगी भीषण आग, जला दो मंजिला मकान, बड़ी मुश्किल बची जान
Indore News: मध्य प्रदेश के धार में बदनाव नगर के सबसे व्यस्तम जवाहर मार्ग में बीती रात एक साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई।

Indore News: उज्जवल प्रदेश,धार. मध्य प्रदेश के धार में बदनाव नगर के सबसे व्यस्तम जवाहर मार्ग में बीती रात एक साड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। नगर परिषद के दमकल ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार जवाहर मार्ग में मोहम्मद सिराज पठान का मकान है। जहां पर किराएदार वसीम खत्री की साड़ी की दुकान है। दो मंजिले मकान में नीचे साड़ी की दुकान है। वही दूसरी मंजिल पर खत्री परिवार के साथ रहते है। रात करीब 3:30 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। साड़ी की दुकान होने से आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोग भी उठ कर आग बुझाने में जुटे। लोगों ने नगर परिषद के दमकल को सूचना दी। जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंचा व लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
आग इतनी भयानक लगी थी कि मकान के ऊपरी मंजिल भी चपेट में आ गई। नीचे साड़ी की दुकान पूरी तरह से जल गई व ऊपर परिवार के लोग रहते थे। उन्हें आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से पड़ोसी की छत के सहारे बाहर निकाला। आग लगने से काफी नुकसान होना बताया जा रहा है।
साड़ी दुकान के संचालक वसीम खत्री ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। आग से दुकान में रखे साड़ी समेत पूरा सामान व फर्नीचर पूरी तरह से जल गया है। दूसरी मंजिल पर हम परिवार के साथ में रहते हैं। घरेलू सामान भी पूरी तरह से जल गया है।