BHOPAL में दोस्तों के साथ घूमने गए MEDICAL छात्र की भदभदा डैम में डूबने से DEATH

BHOPAL के भदभदा तालाब में डूबने से मेडिकल के छात्र की मौत हो गई है। वह दोस्तों के साथ नहाने प्रेमपुरा घाट पर गया था।

BHOPAL: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दर्दनाक हादसा हो गया। भदभदा (Bhadbhada) तालाब (Dam) में (In) डूबने (Drowning) से मेडिकल (Medical) के एक छात्र (Student) की मौत (Died) हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। दरअसल घटना प्रेमपुरा घाट की है जहां पर युवक दोस्तों के साथ नहाने गया था।

युवक विवेक शर्मा खुशीलाल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। छात्र हॉस्टल के अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। दोस्तों के मना करने के बावजूद छात्र विवेक घाट से आगे बढ़ा और फिर डूब गया। 12 घंटे की सर्चिंग के बाद गोताखोरों ने शव को बाहर निकाल लिया है। मृतक विवेक शर्मा भिंड जिले का रहने वाला था। विवेक शर्मा को तैरना आता था लेकिन तालाब में अत्यधिक काई जम जाने की वजह से वह तैर नहीं सका और गहरे पानी में डूब गया। उनकी मौत से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हला है वहीं हॉस्टल में भी शोक का माहौल है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button