झांसी रेलवे स्टेशन पर गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर कूदा युवक, जला जिंदा, देखें वायरल वीडियो
Latest Viral Video: उत्तर प्रदेश के झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर एक युवक ने छलांग लगा दी। जैसे ही युवक ओएचई लाइन की चपेट में आया तो वह जिंदा जल गया।

Latest Viral Video: उज्जवल प्रदेश, झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर एक युवक ने छलांग लगा दी। जैसे ही युवक ओएचई लाइन की चपेट में आया तो वह जिंदा जल गया। युवक को जलता देख प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
शुक्रवार की देर रात ट्रेन संख्या 12780 गोवा एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर पहुंची थी। गोवा एक्सप्रेस के रुकते ही अचानक एक युवक के ट्रेन के इंजन पर गिरने की आवाज आई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक युवक ओएचई लाइन की चपेट में आने से जलने लगा। सूचना पर आरपीएफ (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची और आनन-फानन में ओएचई लाइन बंद कराई गई।
⏺️गोवा एक्सप्रेस के पुल से इंजन के ऊपर कूदा युवक
⏺️हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत
⏺️कड़ी मशक्क्त के बाद इंजन से उतारा गया शव
⏺️मृतक की अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त@jhansipolice @spgrpjhansi #jhansi #abcnewsmedia pic.twitter.com/9VEXO9Xz0F
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) December 7, 2024
इसके बाद सीढ़ी की मदद से ट्रेन के इंजन पर चढ़कर गंभीर रूप से झुलसे युवक को नीचे उतारा गया, उसे कहीं ले जाया जाता उससे पहले ही मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने शिनाख्त न होने पर युवक के शव को मोर्चरी भेज दिया है। घटना के कारण ट्रेन करीब 45 मिनट की देरी से रात 1145 बजे रवाना हो सकी।
https://www.ujjwalpradesh.com/utility/hindu-calendar-december-2025-see-the-fasts-and-festivals-of-december-here/