आवेदन करते ही एक माह में आएगी PM Awas की राशि
PM Awas Yojana: केन्द्र की मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए कहा है कि पीएम आवास का आवेदन करने के एक माह के अंदर ही हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

PM Awas Yojana Gramin Online Registration: उज्जवल प्रदेश डेस्क. केन्द्र की मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना में बड़ा बदलाव करते हुए कहा है कि पीएम आवास का आवेदन करने के एक माह के अंदर ही हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। जो लोग घर बनाने में सक्षम नहीं होते हैं जिससे उनको कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे उनके लिए यह बरदान साबित हो रही है।
केंद्र की मोदी सरकार हर कोशिश में लगी हुई है हर आदमी के पास खुद की छत हो और वह परेशान न हो। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून 2015 को पीएम आवास योजना की शुरुआत की थी। यह स्कीम के अंतर्गत देश के सभी आम जनता जिसके पास में खुद का पक्का घर नहीं है उन्हें घर देने के लिए आर्थिक सहायता रकम दी जा रही है।बताया जा रहा है की इस स्कीम के अंतर्गत खास करके ग्रामीण और शहरी इलाकों में गरीब परिवार किराए के मकान या फिर झुकी झोपड़िया में रहने के लिए मजबूर है ।
देश में है बेघर लोगों की संख्या ज्यादा
एक आंकड़े के अनुसार भारत देश में गरीब और बेघर लोगों की संख्या ज्यादा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के अंतर्गत अधिक से अधिक लोग बेघर और अपना खुद का पक्का मकान बनाने के सपने को साकार करने के उद्देश्य से पीएम आवास योजना के तहत अतिरिक्त बजट का प्रावधान करके अधिक से अधिक आवास आवंटित की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।
योजना का लाभ उठाने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है कि भारत देश गरीब मुक्त हो । ऐसे में आपके पास में यदि खुद का पक्का घर नहीं है तो आप पीएम आवास योजना के अंतर्ग अपना पंजीयन कराकर योजना का लाभ उठायें। आवास सहायता का फायदा उठाने के लिए यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो सकती है।
इसलिये लाभदायक है योजना
गरीबों को सरकार आवास योजना के तहत सब्सिडी देती है, जिससे उनकी मदद हो सके। पीएम आवास योजना के अंतर्ग लाभार्थी परिवार को पक्का घर देने के लिए 2 लाख 50000 रुपए की आर्थिक राशि और ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को एक लाख 20000 की आर्थिक मदद सब्सिडी के रूप में दी जाती थी।
कम ब्याज पर लोन की सुविधा
केन्द्र की मोदी सरकार पीएम आवास के तहत शहरी क्षेत्र के हितगाहियों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराती है, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके। इसके अलावा पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को खुद का मकान खरीदने के लिए केंद्र की सरकार की तरफ से कम ब्याज पर लोन की सुविधा के साथ-साथ मकान पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है ऐसे में इन सभी योजना का फायदा लेने के लिए आज किया यह स्कीम में रजिस्ट्रेशन करवायें।