राधारानी के बाद अब पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- हम तो तुलसीदास … गंवार, देखें वायरल वीडियो
Pandit Pradeep Mishra: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर नए विवाद में घिर गए हैं। अभी कुछ समय पहले ही वह राधारानी के विवाद में फंसे हुए थे। वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Pandit Pradeep Mishra: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर नए विवाद में घिर गए हैं। अभी कुछ समय पहले ही वह राधारानी के विवाद में फंसे हुए थे। वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद संतों में आक्रोश है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने गोस्वामी तुलसीदास को गंवार कहा है। हालांकि उज्जवल प्रदेश.कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है। इसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
#WATCH | Kubereshwar Dham’s Pandit Pradeep Mishra Lands Himself In Controversy Again, Calls Poet Tulsidas ‘Gawar’ #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/mKuIlx7sFE
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) June 19, 2024
जानें क्या कहा पंडित प्रदीप मिश्रा ने
सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा कह रहे हैं कि हमें कुछ नहीं आता है, हम तो तुलसीदास जैसे गंवार हैं। केवल शिव का नाम ले लेते हैं और आपके सामने बैठ जाते हैं। हमको तो ये भी नहीं मालूम है, हमें कुछ नहीं आता है। 12 सेकंड का यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का है, यह साफ नहीं हो पाया है। पूरे प्रकरण पर पंडित प्रदीप मिश्रा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पंडित मिश्रा को लेकर संतों में आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद प्रदीप मिश्रा को लेकर संतों में आक्रोश है। देश भर के संतों ने इसे लेकर नाराजगी व्यक्त की है। टीवी चैनल पर एक संत कार्ष्णि नागेंद्र ने कहा कि सनातन धर्म को लेकर बहुत अनर्गल प्रलाप चल रहे हैं। यह कतई उचित नहीं है। व्यास पीठ सनातन धर्म की सर्वोच्च पीठ है, वहां से ऐसी बातें शोभा नहीं देती है। तुलसीदास जी महाराज परमज्ञानी हुए। वह महाविद्वान नहीं थे। ऐसे महापुरुषों को गंवार कहना अनुचित है।
Also Read: MP Breaking: दबंगों ने किया जमीन कब्जाने का प्रयास, फायरिंग और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
इसके साथ ही एक टीवी चैनल से बात करते हुए त्रिशुला बाबा ने कहा कि तुलसीदास को गंवार कहना अनुचित है। नाम शंकर का लेते हो और जहर उगलते हो। सनातन को स्थापित करने वालों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हो। त्रिशुला बाबा ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बहिष्कार करो।
उनके पैर के बराबर भी नहीं
वहीं, एक संत ने और कहा कि खुद की तुलना गोस्वामी तुलसीदास से करने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा उनके पैर के धुल के कण के बराबर नहीं हैं। तुलसीदास से तुलना पर इनको शर्म आनी चाहिए।
Also Read: एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर, देखें वायरल वीडियो
प्रेमानंद महाराज भी लगा चुके हैं लताड़
गौरतलब है कि तुलसीदास से पंडित प्रदीप मिश्रा राधारानी पर भी टिप्पणी कर चुके हैं। राधारानी विवाद को लेकर वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज जी ने भी प्रदीप मिश्रा को काफी लताड़ लगाई थी। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी थी। बाद में एमपी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दोनों के बीच सुलह कराई थी।
NEET Paper Leak का आरोपी छात्र बोला- रात में ही मिल गया था पेपर