महज 5,000 में तगड़ा 5G स्मार्टफोन, इंडिया में लांच के लिए रेडी AI+ ब्रांड
AI+: माधव सेठ की अगुवाई में, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दस्तक देने को तैयार है। 8 जुलाई को कम्पनी Nova 5G और Pulse 4G स्मार्टफोन को 5,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लांच करेगी। ये फोन फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होंगे और AI-आधारित स्मार्ट फीचर्स से लैस होंगे, जिनमें 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी शामिल हैं।

AI+: उज्जवल प्रदेश डेस्क. माधव शेठ के नेतृत्व वाली AI+ स्मार्टफोन ब्रांड NxtQuantum Shift Technologies भारत में अपने पहले स्मार्टफोन्स को लांच करने के लिए तैयार है। 8 जुलाई को कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोनए AI+ Pulse 4G और AI+ Nova 5G को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। Flipkart, Flipkart Minutes और Shopsy इन स्मार्टफोन्स को बेचेंगे।
Flipkart पर जारी हुए डिजाइन और फीचर टीज़र
Flipkart ने दोनों स्मार्टफोन्स के लिए एक समर्पित वेबपेज बनाया है, जहां इनके प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन की झलक दी गई है। AI+ Pulse और Nova 5G में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, और 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज जैसी खासियतें देखने को मिलेंगी।
दोनों डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे, जिसमें एक LED फ्लैश भी होगा। सामने की तरफ, वॉटरड्रॉप-नॉच डिज़ाइन में सेल्फी कैमरा दिया गया है।
AI+ Nova 5G और Pulse की चिपसेट डिटेल
AI+ Nova 5G 6nm Unisoc T8200 चिपसेट के साथ आएगा, वही AI+ Pulse 4G 12nm Unisoc T7250 चिपसेट के साथ मिलेगा। यह जानकारी टेक टिप्स्टर ने साझा की है। इन प्रोसेसर की बदौलत यूज़र्स को बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी मिलने की उम्मीद है।
कलर ऑप्शन और कीमत
AI+ Nova 5G को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल जैसे कई रंग विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, दोनों फोन्स की शुरुआती कीमत ₹5,000 रखी गई है, जिससे यह बजट सेगमेंट में काफी प्रतिस्पर्धात्मक रहेंगे।
मेड इन इंडिया ब्रांड
AI+ ब्रांड की घोषणा मई में की गई थी, और यह दावा किया गया है कि इसके स्मार्टफोन पूरी तरह से भारत में डिजाइन, इंजीनियर और मैन्युफैक्चर किए गए हैं। इस पहल का उद्देश्य मेक इन इंडिया मिशन को आगे बढ़ाना और उपभोक्ताओं को घरेलू तकनीक का भरोसेमंद विकल्प प्रदान करना है।
लांच इवेंट की समय और तारीख
AI+ ब्रांड ने पुष्टि की है कि Pulse और Nova 5G स्मार्टफोन्स को 8 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे (IST) लांच किया जाएगा। लांच के तुरंत बाद ही ये स्मार्टफोन्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।