Ajab Gajab : कुत्ते और बंदर के बीच हुई जमकर हुई लड़ाई, देखें वीडियो

Ajab Gajab News: सोशल मीडिया पर रोज़ नए-नए वीडियो वायरल होते रहते है। आज हम जिसकी बात कर रहे है वो है कुत्ते और बंदर की लड़ाई का। इस वीडियो में एक कुत्ते हो बंदर की जोरदार लड़ाई देखी जा सकती है। 

Ajab Gajab News: सोशल मीडिया पर रोज़ नए-नए वीडियो वायरल होते रहते है। आज हम जिसकी बात कर रहे है वो है कुत्ते और बंदर की लड़ाई का। इस वीडियो में एक कुत्ते हो बंदर की जोरदार लड़ाई देखी जा सकती है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता और बंदर कैसे आमने-सामने हैं जैसे कि वो किसी अखाड़े में खड़े हों. फिर एकाएक वो लड़ना शुरू कर देते हैं. बंदर कुत्ते पर ऐसे टूट पड़ता है जैसे कोई शेर हिरण पर टूट पड़ता है और उसे अपना शिकार बनाकर ही दम लेता है. हालांकि यहां बंदर कुत्ते को अपना शिकार तो नहीं बनाता, लेकिन फाइट करके उसकी हालत जरूर खराब कर देता है.

बंदर उछलकर कभी कुत्ते की पीठ पर चढ़ जाता है तो कभी उसका मुंह नोचने लगता है. इस बीच उसने एक बार कुत्ते की गर्दन ही बुरी तरह से दबोच ली और छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा था. कुत्ता चिल्ला रहा था, लेकिन बंदर था कि उसकी गर्दन को छोड़ने को तैयार ही नहीं था.

इस खतरनाक लड़ाई का अंत तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन इतना जरूर साफ है कि बंदर कुत्ते पर भारी पड़ गया था. जानवरों की इस जबरदस्त फाइट वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bilal.ahm4d नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 34 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, वीडियो देख कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कोई ये लड़ाई देख कर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा है तो कोई कह रहा है कि ये मजेदार नजारा है.

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button