अखिलेश ने नामांकन के आखिरी दिन खत्‍म किया सस्‍पेंस, आजमगढ़ से धर्मेन्‍द्र यादव ठोकेंगे ताल

आजमगढ़
समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेन्‍द्र यादव पर दांव लगाया है। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। धर्मेन्‍द्र यादव, पूर्वांचल एक्‍सप्रेस से कुछ ही देर में आजमगढ़ पहुंचने वाले हैं। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे हैं। नामांकन के दौरान जिले के सभी 10 विधायक मौजूद रहेंगे।

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा उम्‍मीदवार का सस्‍पेंस नामांकन के आखिरी दिन दूर हुआ है। सपा ने इस बारे में सोमवार को अपने पत्‍ते खोले। सैफई परिवार के सदस्य और बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को पार्टी ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके पहले इस सीट से सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की पत्‍नी और पूर्व सांसद डिम्‍पल यादव को प्रत्‍याशी बनाए जाने की चर्चा थी। विधानसभा में पार्टी के सचेतक डॉ संग्राम यादव ने बताया कि गहन मंत्रणा के बाद हाईकमान ने यह तय किया कि धर्मेंद्र यादव ही यहां से पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।

सोमवार की सुबह लगभग 11:30 बजे वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि सोमवार को ही नामांकन का आखिरी दिन है। बसपा प्रत्याशी शाह आलम गुड्डू जमाली ने अपना नामांकन पहले ही कर दिया है। वहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ भी सोमवार को ही दोपहर 12:30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button