नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत, आरोप एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं

नीमच
 जिले की ADM लक्ष्मी गामड़ सरकारी दफ्तर में रील बनाती है। उनके इस रीलबाजी से जनता परेशान है। एक वकील ने इस बात की शिकायत राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री को लेटर लिखकर की है, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।

दरअसल, नीमच के एडवोकेट दर्शन शर्मा का आरोप है कि एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं और बाहर एडवोकेट व जनता सुनवाई के लिए परेशान होते हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। शिकायतकर्ता एडवोकेट ने एडीएम को पद से हटाने की मांग की है।

दर्शन शर्मा ने बताया, "मैंने नीमच एडीएम लक्ष्‍मी गामड़ की शिकायत देश के राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री से भी की है। शिकायत के जरिए मैंने एडीएम लक्ष्‍मी गामड़ को पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि एक ओर एडीएम कार्यालय और न्‍यायालय में जनता व एडवोकेट परेशान होते हैं, तो वहीं दूसरी ओर नीमच एडीएम लक्ष्‍मी गामड़ सरकारी कार्यालय में रील बनाती हैं। वे सरकारी काम करने से बचती हैं। ऐसे अधिकारी के खिलाफ तत्‍काल कार्रवाई होना चाहिए।"

इसके पहले होमगार्ड से बुनवाई थीं खटिया

जब इस संबंध में एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। बता दें कि नीमच एडीएम सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्‍टाग्राम सहित अन्‍य माध्‍यमों पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे पूर्व में भी सोशल मीडिया पर रील डालने और बनाने को लेकर विवादों में रह चुकी हैं। नीमच में पदस्‍थापना के दौरान ही एडीएम लक्ष्‍मी गामड़ ने अपने बंगले पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों से खटिया बुनवाईं और इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसके कारण वह काफी ट्रोल भी हुई थीं। एक बार फिर वह विवादों में आ गई हैं।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button