ANIL AMBANI की POWER कंपनी के SHARE 2275% उछले

ANIL AMBANI के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। पांच साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 2275 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

ANIL AMBANI: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. तेजी से झूमते बाजार में अनिल अंबानी (ANIL AMBANI) के मालिकाना हक वाली कंपनी (Company) रिलायंस पावर (POWER) के शेयरों (SHARES) में तूफानी तेजी आई है। पावर कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 6 पर्सेंट से अधिक चढ़कर 42.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

रिलायंस पावर का मार्केट कैप भी 17,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पिछले पांच साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 2275 पर्सेंट (2275%) से अधिक की तेजी (Jumped) देखने को मिली है। स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी पिछले साल की कर्ज मुक्त हो गई है।

1 लाख के बनाए 23 लाख रुपये

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर 17 अप्रैल 2020 को 1.79 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2025 को 42.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 2275 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 17 अप्रैल 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 23.79 लाख रुपये होती।

दो साल में 235% उछले शेयर

रिलायंस पावर के शेयर पिछले दो साल में 235 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पावर कंपनी के शेयर 13 अप्रैल 2023 को 12.79 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 15 अप्रैल 2025 को 42.60 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 63 पर्सेंट से अधिक की तेजी आी है।

कंपनी के शेयर इस अवधि में 26 रुपये से बढ़कर 42 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 29 पर्सेंट के करीब उछले हैं। रिलायंस पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.26 रुपये है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button