Bhopal News: अपेक्स बैंक – भोपाल में 76 वें गणतंत्र दिवस पर वर्णवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Bhopal News: गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपर मुख्य सचिव, सहकारिता एवं प्रशासक, अपेक्स बैंक अशोक बर्णवाल द्वारा भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बैंक के प्रांगण में फहराया.

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपर मुख्य सचिव, सहकारिता एवं प्रशासक, अपेक्स बैंक अशोक बर्णवाल द्वारा भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बैंक के प्रांगण में फहराया एवं सभी ने राष्ट्रीय गान गाया । अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता ने गान के पश्चात “भारत माता की जय” एवं “हिन्दुस्तान-अमर रहे” के सामूहिक नारे भी लगवाये।
इस अवसर पर आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थायें,, मध्यप्रदेश मनोज पुष्प, उप सचिव सहकारिता मनोज सिन्हा, वि.क.अ. अरूण मिश्र श्रीमति कृति सक्सेना, उप महाप्रबंधक आर.एस.चंदेल, के.टी.सज्जन, अरविन्द बौद्ध वि.क.अ., प्रबंधक विवेक मलिक, समीर सक्सेना, अजय देवड़ा, आशीष राजोरिया सहित बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।