महिलाओं को सशक्त बना रही है अरुणाचल की Dulari Kanya Yojana
Dulari Kanya Yojana: फरवरी 2025 राज्य सरकार का बड़ा निर्णय: 20,000 की जगह 30,000 की फिक्स्ड डिपॉजिट करेगी सरकार

Dulari Kanya Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. महिलाओं के लिए अरुणाचल प्रदेश की खांडू सरकार किसी वरदान से कम नहीं है। खासकर उन छात्राओं और बे टियों के लिए जो स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं।
महिलाओं के लिए अरुणाचल प्रदेश की खांडू सरकार किसी वरदान से कम नहीं है। खासकर उन छात्राओं और बे टियों के लिए जो स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में, महिलाओं को सशक्त बनाने, युवाओं का समर्थन करने और राज्य के विकास को बढ़ावा दे रही है। ये महत्वपूर्ण फैसले न्यापिन के मिनी सचिवालय में आयोजित चौथी बाहरी कैबिनेट बैठक के दौरान लिए गए। ।
दुलारी कन्या योजना में सरकार ने किये बदलाव
राज्य सरकार ने बेटियों को और ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिये दुलारी कन्या योजना में कुछ जरूरी बदलाव किया है, जिसके तहत जन्मी बालिकाओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता के तहत 20,000 की जगह अब उन्हें 30,000 की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि प्रदान की जाएगी, जो लाभ लेने के 18 साल की आयु पूरी होने के बाद परिपक्व होगी। इसके अतिरिक्त, बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए, कक्षा 11वीं में प्रवेश लेते समय 20,000 की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) सहायता भी दी जाएगी। इस संशोधन से योजना के तहत कुल लाभ 50,000 तक पहुंच गया है।
योजनाओं को सही लाभार्थियों तक पहुँचाने में मदद करेगी
बता दें कि अरुणाचल राज्य अरुण परिवार पत्र प्राधिकरण विधेयक, 2025 को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य परिवार-केंद्रित सरकार के लिए एक ज्यादा व्यापक नागरिक डेटाबेस बनाना जरूरी है। यह पहल नीतियों को डेटा-आधारित निर्णयों से जोड़ने और कल्याणकारी योजनाओं को सही लाभार्थियों तक पहुँचाने में ज्यादा मदद करेगी।
योजना और निवेश विभाग के तहत काम
राज्य सरकार ने इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग अरुणाचल (ITA) की स्थापना की है, जो राज्य का वित्त, योजना और निवेश विभाग के अंतर्ग काम करेगा। बता दें कि यह थिंक टैंक शासन, आर्थिक विकास और सतत विकास के क्षेत्रों में शोध-आधारित नीति सिफारिशें देगा, जिससे राज्य की पहले की तरह राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप रहेंगी।
पुरस्कारों को बढ़ाया जाएगा
अरुणाचल की सरकार ने प्रदेश हथकरघा एवं हस्तशिल्प नीति – 2024 लागू की गई है, सरकार के उद्देश्य के तहत पारंपरिक उद्योग को और बढ़ावा देना है। सरकार की इस नीति के अंतर्गत बुनकरों और शिल्पकारों का डिजिटल डेटाबेस भी तैयार किया जाएगा और उनकी कला को पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार पुरस्कारों को और बढ़ायेगा। बता दें कि पुरस्कार की राशि 75,000 से बढ़ाकर 1,00,000 कर दी गई है, जबकि द्वितीय पुरस्कार 65,000 से बढ़ाकर 75,000 दिया जा रहा है।
खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण
राज्य सरकार खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, कोचिंग और प्रदर्शन निगरानी प्रदान करेगी। क्षेत्र में शुरुआत की है, जिसमें बैडमिंटन, स्केटबोर्डिंग, ताइक्वांडो, जूडो, वेटलिफ्टिंग और वुशु को प्राथमिकता दी गई है।
युवा विकास और महिला उद्यमियों के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
राज्य सरकार ने 2024-25 को “युवा वर्ष” घोषित किया है और अरुणाचल प्रदेश युवा नीति लागू की है। यह नीति शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और उद्यमिता सहित नौ प्रमुख लक्ष्यों पर केंद्रित होगी, जिससे युवाओं को राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा सके।
90 नए पदों का सृजन भी किया गया
आपातकालीन सेवाओं में सुधार के लिए, सरकार ने रागा, युपिया, बोलेंग, लेम्मी और टाटो में पांच नए फायर स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 90 नए पदों का सृजन भी किया गया है, जिससे ये फायर स्टेशन पूरी तरह से चालू और सुसज्जित रहेंगे। महिला उद्यमियों के लिए, सरकार ने ₹5 करोड़ के प्रारंभिक कोष के साथ एक विशेष विकास प्रकोष्ठ स्थापित किया है। यह केंद्र मार्गदर्शन, व्यवसाय प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान करेगा, जिससे महिलाएं स्वतंत्र रूप से अपने स्टार्टअप शुरू कर सकें और नवाचार को बढ़ावा मिले।