Ashirvad Shagun Yojana: बिटिया की शादी के लिये पंजाब सरकार दे रही है 51000 रुपए

Ashirvad Shagun Yojana: मप्र की मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना की तर्ज पर पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई 5100 रुपए से शुरू की थी जिसे अब बदलकर शगुन आशीर्वाद शगुन योजना शुरू की है जिसके तहत बेटियों के विवाह के लिये 51000 रुपए दे रही है जिसे परिवार बेटी की शादी में खर्च कर सकते हैं।

Ashirvad Shagun Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मप्र की मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना की तर्ज पर पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई 5100 रुपए से शुरू की थी जिसे अब बदलकर शगुन आशीर्वाद शगुन योजना शुरू की है जिसके तहत बेटियों के विवाह के लिये 51000 रुपए दे रही है जिसे परिवार बेटी की शादी में खर्च कर सकते हैं।

विवाह के लिये पंजाब सरकार दे रही 51000 का ‘शगुन’

मप्र की मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना की तर्ज पर पंजाब सरकार भी आशीर्वाद शगुन योजना (Ashirvad Shagun Yojana) शुरू की है जिसके तहत बेटियों के विवाह के लिये 51000 रुपए दे रही है जिसे परिवार बेटी की शादी में खर्च कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब में बेटी की शादी पर सरकार की तरफ से भी ‘शगुन’ दिया जाता है। पंजाब सरकार की तरफ से आशीर्वाद शगुन स्कीम के तहत बेटी की शादी में एकमुश्त रकम दी जाती है, जिसका इस्तेमाल शादी में होने वाले खर्चों में किया जा सकता है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पंजाब के उन गरीब व जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक मदद करना है, जिनके लिए बेटी की शादी के लिए पैसा जुटाना, किसी बड़े पहाड़ पर चढ़ने जैसा कठिन है। अगर आपके आसपास भी किसी गरीब परिवार में बेटी की शादी है, तो इस योजना की जानकारी उन तक पहुंचा सकते हैं। आपके इस एक कदम से किसी बेटी का पिता कर्ज के जंजाल से बच सकता है। आशीर्वाद योजना क्या है? आशीर्वाद योजना में कितना पैसा मिलता है? आशीर्वाद शगुन योजना का पैसा किन्हें मिलता है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब..

यह है आशीर्वाद शगुन योजना

बता दें कि पंजाब में गरीब परिवारों में बेटी की शादी के लिए 1997 में शगुन योजना शुरू की गई थी। तब पंजाब सरकार की तफ से गरीब परिवारों में बेटी की शादी में 5100 रुपये दिए जाते थे। आज वर्तमान में पात्र परिवारों में दो बेटियों की शादी के लिए पंजाब सरकार की तरफ से 51,000 रुपये दिए जाते हैं। अब इस योजना का नाम शगुन योजना से बदलकर आशीर्वाद शगुन योजना भी कर दिया गया है।

2004 में इस योजना में ईसाई लड़कियों को भी शामिल हुईं

शुरुआत में इस योजना में सिर्फ आरक्षित श्रेणियों को ही शामिल किया था, लेकिन बाद में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों (EWS) को भी इसमें शामिल कर लिया गया। 2004 में इस योजना में ईसाई लड़कियों को भी शामिल किया गया। 1997 में 5100 रुपये दिए जाते थे। फिर साल 2004 में इसे बढ़ाकर 6100 रुपये कर दिया गया।

शुरुआत में वार्षिक आय की लिमिट 16,000 रुपये थी

2006 में इस शगुन को 6100 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दिया गया। 2017 में यह राशि 21,000 रुपये कर दी गई। एक जुलाई, 2021 को इसे 21,000 से 51,000 रुपये कर दिया गया। योजना की शुरुआत के समय वार्षिक आय की लिमिट 16,000 रुपये थी। 2011-12 में इस सीमा को बढ़ाकर 30,000 रुपये सालाना कर दिया गया। वर्तमान में यह इनकम लिमिट 32,790 साल की कर दी गई है।

योजना का यह है उद्देश्य

  • राज्य की बेटी की शादी के लिए गरीब व जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक मदद करना
  • बेटी की शादी परिवार पर बोझ न पड़े और खर्चों के लिए उसे कर्ज न लेना पड़े

ST/SC की विधवा या तलाकशुदा के लिये 51,000 रुपये दिए जाते हैं

आशीर्वाद शगुन योजना के तहत SC/OBC/EWS/क्रिश्चियन, विधवा महिला की बेटियों और SC विधवा या तलाकशुदा महिला को दोबारा शादी करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से 51,000 रुपये दिए जाते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button