अशोक गहलोत बोले – भाजपा दंगों से उठाती है फायदा, हिंदुत्व उनका एजेंडा, अमित शाह को भी घेरा

नई दिल्ली
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दंगों से फायदा उठाती है। सीएम ने कहा कि विभिन्न राज्यों में हाल में हुए दंगों के आरोपी बीजेपी-आरएसएस के हैं। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि बीजेपी जैसी पार्टी इन दंगों से फायदा उठाती है और इसकी शुरुआत करती है, क्या कांग्रेस को इन दंगों से फायदा होता है? वो लोग सिर्फ हमें बदनाम कर रहे हैं। कांग्रेस क्यों दंगे करवाएगी? हिंदुत्व उनका एजेंडा है…वो चुनावों में ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं।

बातचीत करते हुए सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी हिंदुत्व के नाम पर वोट लेती है। सीएम गहलोत ने आगे कहा, 'बीजेपी ने यूपी चुनाव में 403 सीटों में से किसी एक पर भी मुस्लिम उम्मीदवार को खड़ा नहीं किया था। दुनिया में देश को लेकर क्या संदेश जा रहा है। आप हिंदुत्व के नाम ध्रुवीकरण कर वोट हासिल करते हैं। कब तक हिंदुओं का वोट आप लेते रहेंगे? महंगाई है, रोजगार नहीं है, इसके अलावा तनाव का माहौल भी है।' इसके बाद मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि हिंसा के पीछे क्या वजह है? इसकी जांच कराए जाने की मैंने मांग की थी। लेकिन उनकी मांग के बावजूद केंद्र सरकार ने हिंसा की जांच के आदेश नहीं दिये।

सीएम ने कहा, 'राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर मैंने अमित शाह से हिंसा को लेकर जांच की मांग की थी। एक मुख्यमंत्री ने जांच की मांग इसलिए की थी ताकि इसकी वजह का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा यह भी पता किया जा सके कि अगर इसके पीछे कोई राजनीतिक पार्टी है तो उसके बारे में भी पता चल सके।' सीएम ने कहा कि अगर किसी भी धर्म के लोग शामिल हैं, तो यह बात सामने आनी चाहिए। किसी भी तरह की साजिश का बेनकाब होना जरूरी है। सीएम ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों अमित शाह इन हिंसाओं की जांच कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि देश में एक आरएसएस प्रचारक इस वक्त पीएम हैं। सीएम ने कहा, 'एक आरएसएस प्रचारक देश के पीएम हैं। आरएसएस को भी यह मान लेना चाहिए। आरएसएस और बीजेपी विलय क्यों नहीं कर लेते? यह एक फर्जी राष्ट्रवाद है। हमारी राष्ट्रीयता देश की भलाई के लिए हैं।'

 

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button