Hapur Toll Plaza पर पैसे मांगना पड़ा भारी, गुस्साए बुलडोजर ड्राइवर ने बूथों किया ध्वस्त

Hapur Toll Plaza: टोल प्लाजा पर कर्मचारी बुलडोजर चालक का वीडियो बनाते रहे और बुलडोजर वाला बूथों को बुलडोजर से ध्वस्त करता रहा. इस घटना का यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Hapur Toll Plaza: उज्जवल प्रदेश, हापुड़. नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर अभी तक आपने टोल को लेकर वाहन सवारों और टोलकर्मियों को आपस में झगड़ते हुए देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.

यहां दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच-9 के पिलखुवा कोतवाली के तहत आने वाले छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल बूथ से गुजर रहे बुलडोजर ड्राइवर से टोलकर्मियों को टोल के रुपये मांगना इतना महंगा पड़ गया कि गुस्साए बुलडोजर चालक ने टोल के दो बूथ ही बुलडोजर से ध्वस्त कर डाले.

Also Read: Modi 3.0: शिवराज को कृषि तो सिंधिया को मिला दूरसंचार मंत्रालय, जानें किसको क्या मिला

टोल प्लाजा पर कर्मचारी बुलडोजर चालक का वीडियो बनाते रहे और बुलडोजर वाला बूथों को बुलडोजर से ध्वस्त करता रहा. इस घटना का यह पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टोल मैनेजर अजीत चौधरी ने बताया कि टोल बूथ से जेसीबी चालक गुजर रहा था. टोलकर्मियों ने उससे टोल चार्ज मांगा तो वह गालियां देने लगा और जेसीबी की टक्कर से दो टोल बूथों को तोड़ दिया जिससे वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूट गए और काफी नुकसान हुआ है. पुलिस में शिकायत दी है. केस दर्ज किया जा रहा है.

Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों को 50% पेंशन देने का है प्लान बना रही मोदी सरकार

इस मामले में सीओ पिलखुवा जितेंद्र शर्मा ने बताया कि 11 जून को थाना पिलखुवा के तहत छिजारसी टोल प्लाजा पर एक जेसीबी चालक ने टोल बूथ में तोड़फोड़ कर दी. थाना पिलखुवा पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button