Astrology Tips: तुलसी के पास मनमर्जी से कोई भी तेल की बाती न जलायें, वरना हो सकती है हानि
Astrology Tips: घर से गरीबी भगानी है और विकास के रास्ते खोलने हैं तो तुलसी के पास मनमर्जी से कोई भी तेल और घी का दीपक न जलायें वरना आपको नुकसान हो सकता है।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. घर से गरीबी भगानी है और विकास के रास्ते खोलने हैं तो तुलसी के पास मनमर्जी से कोई भी तेल और घी का दीपक न जलायें वरना आपको नुकसान हो सकता है। बता दें कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी निवास करती हैं । माता तुलसी में जल चढ़ाने और दीपक जलाने का अपना खास महत्व होता है।
पुराणों में उल्लेख है कि सूर्यास्त से कुछ समय पहले तुलसी के पास दीपक जलाना चाहिये। लेकिन तुलसी के पास दीपक जलाने के जरूरी नियम और उपाय, जिनसे घर से दरिद्रता दूर होने लगती है और तरक्की व धन दौलत में भी वृद्धि होती है।
तुलसी के पास सही दिशा में जलाएं दीपक
शास्त्रों की मानें तो तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाने के कुछ नियम है जिसे पूरा करना चाहिये। वहीं दीये को जातक गलत स्थान पर जलतो है तो इससे अशुभ फल मिलता है। इस तरह भूलकर भी गलत दिशा में दीपक नहीं जलाना चाहिए। कहते हैं कि तुलसी के पास दीपक को उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है ।
चौमुखी दीपक लाकर भी रोज तुलसी के सामने जलायें
अक्सर देखने में आता है कि कई लोग तुलसी के पास अपने मन से कितनी भी संख्या में दीपक की बाती जला देते हैं। लेकिन ऐसाबिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पूजा का पूरा फल प्राप्त नहीं होता है। शास्त्रों में की मानें तो तुलसी के पास दीपक 3 या 5 वाली बत्ती ही जलाने चाहिए।
अगर ऐसा संभव न हो, तो आप बाजार से एक चौमुखी दीपक लाकर भी रोज तुलसी के सामने जला सकते हैं। लगातार यह करने से आदमी के घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस बात का विशेष ध्यान दें कि अगर आपके घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं चल रही है, तो हर दिन चौमुखी दीपक अवश्य जलाएं। इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगता है और मां लक्ष्मी-विष्णुजी की कृपा घर के सदस्यों पर बनी रहती है।
पैसों की तंगी से निजात मिल सकती है
जातक अगर आप जिंदगी में रुपए पैसों की परेशानी और गरीबी का लगातार सामना कर रहे हैं, तो शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाते समय उसमें एक कौड़ी जरूर रख दें। अगर संभव हो, तो दीपक में पीले रंग की कौड़ी डालें।
ऐसा करना अत्यंत फलदायी माना गया है। अब अगले दिन सूर्योदय से पहले कौड़ी को दीपक से निकालकर घर की तिजोरी या धर रखने वाले स्थान पर रख दें। इस आसान उपाय को करने से पैसों की तंगी से निजात मिल सकती है और गरीबी भी दूर होती है।
पत्तियों पर किसी प्रकार की आंच
जातक इस बात का विशेष ध्यान दे कि तुलसी के पास दीपक को सही तरीके से रखें। और शाम को दीपक जलाते समय उसे तुलसी पीढ़ा के नीचे रखना चाहिए। दीपक को पीढ़ा के ऊपर रखना किसी के शरीर पर दीपक रखने के समान माना जाता है।
इस तरह करने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और आपके घर से जा सकती हैं। इस तरह दीपक जलाते समय इस नियम का ख्याल जरूर रखें।
तुलसी के पास दीपक जलाने का सही समय
मान्यताओं के अनुसार शाम के समय तुलसी के पत्तों को तोड़ना, स्पर्श करना या उसमें जल अर्पित करना मना है। ऐसा करने से जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही, धन का नुकसान भी होना संभव है। इस तरह हमेशा गोधूलि बेला के समय यानि की सूर्यास्त से ठीक पहले के समय तुलसी के पास दीपक जलाना अत्यंत फलदायी होता है।