Astrology Tips: होली की रात करें यह टोटका, रोजगार के खुल जाएंगे दरवाजे

Astrology Tips: होली एक ऐसा पर्व है जो देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाता है। वहीं इस त्योहर के कुछ टोटके बताये गए हैं जिसे करने से रोजगार में आ रही बाधा दूर होगी करियर में उन्नति आएगी।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. होली एक ऐसा पर्व है जो देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाता है। वहीं इस त्योहर के कुछ टोटके बताये गए हैं जिसे करने से रोजगार में आ रही बाधा दूर होगी करियर में उन्नति आएगी। बता दें कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और इस बार यह शुभ तिथि 13 मार्च 2025 दिन गुरुवार को है।

होलिका दहन के बाद एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई जाती है। होली का त्योहार जितना रंग बिरंगा है, उतना ही यह पर्व हमारे जीवन में रंग भर सकता है। जीवन को सफल बनाने के लिए होलिका दहन की रात इन उपायों के करने से बुरे समय को अच्छे में बदल सकते हैं और हर तरह की समस्याओं से निजात भी मिलेगी।

और रोजगार से संबंधित सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी

अगर आप रोजगार से संबंधित समस्याओं से परेशान है और लाख चाहने के बाद भी आपका काम नहीं बन रहा है तो आप होली की रात एक नींबू ले लें और उसको अपने ऊपर से सात बार वार लें। इसके बाद नींबू को किसी चौराहे पर लेकर जाकर उसके चार टुकड़े कर दें।

इसके बाद उस नींबू के एक एक टुकड़े को चारों दिशाओं में फेंक दें और चुपचाप घर वापस आ जाएं। इस बात का ध्यान रखें कि उसके बाद पीछे मुडकर ना देखें। ऐसा करने से करियर और रोजगार से संबंधित सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और आपसे नकारात्मक शक्तियां भी दूर रहेंगी।

होलिका दहन की अग्नि की बची हुई राख को घर लाकर लाल कपड़े में बांध लें और फिर उसको धन रखने के स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपके घर में बरकत आएगी और कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी। साथ ही होलिका दहन की भस्म का टीका संभव हो सके तो हर रोज लगाएं, ऐसा करने से ग्रह बाधा, प्रेत बाधा समेत कई बाधाएं दूर हो जाएंगी।

गोमती चक्र को लेकर अपनी प्रार्थना

ज्योतिष के अनुसार पूर्णिमा का संबंध मां लक्ष्मी से है। इसलिए होलिका दहन के समय माता लक्ष्मी का ध्यान करें और श्री सूक्त का पाठ करें और शक्कर की आहुति भी दें। इसके साथ ही कार्य सिद्धि के लिए 3 गोमती चक्र को लेकर अपनी मनोकामना बोलकर प्रार्थना करते हुए अग्नि में डालकर प्रणाम करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

रोग से परेशान हैं तो यह करें

अगर आपके परिवार में कोई ना कोई सदस्य किसी ना किस रोग से पीड़त है तो होलिका दहन की रात एक पान का पत्ता, 1 गुलाब का फूल और कुछ बताशे लें। इसके बाद उनको रोगी के ऊपर से 31 बार उतार लें। इसके बाद उनको किसी चौराहे पर जाकर रख दें, ध्यान रखें कि रखने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें। ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्त होगी और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button