Astrology Tips: एक मुट्ठी काली तिल खा लें यह जानवरी तो खत्म हो जाएगी आपकी समस्याएं
Astrology Tips: काली तिल हमारे जीवन में आने वाली हर समस्या को दूर करता है। अगर षटतिला एकादशी के दिन काले तिल से श्री हरि नारायण तथा कृष्ण की पूजा अर्चना की जाए तो आने वाली कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. काली तिल हमारे जीवन में आने वाली हर समस्या को दूर करता है। अगर षटतिला एकादशी के दिन काले तिल से श्री हरि नारायण तथा कृष्ण की पूजा अर्चना की जाए तो आने वाली कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। अगर आप भी जीवन में इस तरह की कई परेशानियों से गुजर रहे हैं तो षटतिला एकादशी के दिन काले तिल से श्री हरि नारायण तथा कृष्ण जी का पूजन करने से सभी पापों का नाश होता है तथा जीवन में सुख और समृद्धि, वैभव मिलने के साथ ही कई समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है।
कुत्ते को खिलायें एक मुट्ठी काली तिल
अगर हम यह टोटका करें तो कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इस उपाय को करने से आप जान सकते हैं कि आपको सफलता मिलेगी या नहीं। मुट्ठी भर काले तिल लें और घर से बाहर किसी काले कुत्ते को डाल दें। अगर कुत्ता तिल खा लेता है तो काम में सफलता मिलेगी और न खाए तो समझना चाहिए उस काम में बाधा आ सकती है।
घर में धन की हानि रुकेगी
अगर घर में पैसा नहीं रुक रहा है तो काली तिल का प्रयोग किया जाए तो कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। अगर हम देखें तो घरों में पैसा पानी की तरह खर्च होता जाता है। लोग परेशान रहते हैं और उनको समझ में नहीं आता कि आखिर क्या करें और क्या न करें। राहु की बुरी दशा और शनि के दुष्प्रभाव के कारण भी इस तरह से होता है। अगर आपके घर में पैसा पानी की तरह खर्च होता चला जाता है। ज्योतिष से जुड़े कुछ उपाय करने होंगे और तब जाकर आपके घर में धन की हानि रुकेगी।
घर से दरिद्रता दूर होगी
अगर जीवन में किसी भी तरह की बरकत नहीं होती और घर में पैसे आने के बाद भी बरकत नहीं रहती है और आपको सुबह सवेरे उठकर यह उपाय करना होगा। आपके घर के सभी सदस्यों के जागने से पहले आप सुबह उठ जाएं और मुट्ठी भर काले तिल ले जाकर छत पर डाल दें। इन तिल को एक बार में ही फेंके। ऐसी मान्यता है कि जब पक्षी आकर इन तिलों को चुगना शुरू करते हैं। तो आपके घर से दरिद्रता दूर होती है और दुखों का अंत होता है। इस टोटके को माना जाता है कि सूरज उगने से पहले ही यह उपाय कर लेना चाहिए।
काले तिल प्रवाहित करने से आपको लाभ मिलता है
अगर किसी न किसी बहाने से बार-बार धन का बिना कारण होता है। इससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार को बहते जल में काले तिल प्रवाहित करने से आपको फायदा मिलता है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या दूर होती है और राहु केतु की दशा के साथ पितृ दोष में भी फायदा होता है। मगर, आपके ऊपर शनि की दशा है या फिर पितृ का दोष है तो आपका पैसा बिना वजह की चीजों में खर्च होता है और आप कभी पैसे को जोड़ नहीं पाते।
छोटे बच्चों को नजर लगे तो
देखा जाए तो जब छोटे बच्चों को नजर लगती है तो वे रोना शुरू कर देते हैं। उन्हें उल्टी होने लग जाती है और स्वास्थ्य भी खराब हो जाती है। इस तरह काले तिल का यह उपाय आपको राहत मिल सकती है। एक नींबू को बीच से काटकर उसके एक भाग पर काले तिल लगाकर काले धागे से बांध दें। उल्टी तरफ से नींबू करके 7 बार ऊपर से उतारकर नींबू को कहीं दूर स्थान पर फेंक दें। नजर दोष दूर होगा और बच्चा जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा।