Astrology Tips: हथेली के बीच में घड़ा, पेड़ और स्तंभ हो तो वह होता है धनवान
Astrology Tips: वैदिक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसे कोई पढ़ ले तो वह उसका पूरा भूत, भविष्य और वर्तमान बता सकता है कि उसका जीवन कैसे कटेगा यह उसके हाथों में लिखा होता है।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हस्त विद्या एक ऐसी विद्या है जिसे कोई पढ़ ले तो वह उसका पूरा भूत, भविष्य और वर्तमान बता सकता है कि उसका जीवन कैसे कटेगा यह उसके हाथों में लिखा होता है। बता दें कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र की तरह ही हस्तरेखा शास्त्र में जातक की हथेली पर बनी हुई रेखाओं का विश्लेषण करके भविष्यवाणी की जाती है।
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार आदमी की हथेली पर कई तरह निशान और रेखायें होती हैं। इन रेखाओं में कुछ शुभ तो कुछ अशुभ निशान बने हुए होते हैं। वैदिक ज्योतिष की मानें तो जहां कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति देखकर भविष्य, करियर-कारोबार और भाग्य के बारे में जानकारी दी जाती है, वहीं हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के हाथ में मौजूद रेखाओं के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है।
गुरु पर्वत में भी ऊभार होगा
आदमी की हथेली पर कुछ इस तरह के निशान होते हैं जिनके बनने से आदमी धनवान और गुणी होता है। हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो अगर किसी की हथेली पर शुक्र पर्वत पूरी तरह के विकसित हो इसके साथ ही गुरु पर्वत में भी ऊभार होगा और उस पर धन का निशान बना होता होता है तो आदमी बहुत ही बलवान होता है।
ऐसे आदमी दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं
कुंडली के अनुसार जिन आदमियों की हथेली पर यह मरुत योग हो तो वह आदमी बहुत ही दूरदर्शी और निपुण होता है। इस तरह के लोग बहुत ही मेहनती और अवसरों का भरपूर फायदा उठाने वाले होते हैं। ये लोग कम समय में ही अकूत धन-संपदा के मालिक बनते हैं। इनके जीवन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होती है। इस तरह के लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं।
भाग्य रेखा से चंद्र पर्वत से जाती, होते हैं भाग्यशाली
ज्योतिष की मानें तो जिन आदमियों की हथेली के बीच में घड़ा, पेड़ और स्तंभ का निशान हो तो उनको जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। इसी तरह अगर किसी व्यक्ति की हथेली में शनि पर्वत के ऊपर त्रिशूल का निशान बना होता है और भाग्य रेखा से चंद्र पर्वत से जाती हुई कोई रेखा बनी हुई होती है उस व्यक्ति को नौकरी में कोई बड़ा पद प्राप्त करता है।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।