Astrology Tips: यदि मंदिर जाकर आप भी करते हैं यह गलती, तो हो जाए सावधान
Astrology Tips: जब भी हम मंदिर जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि सीढ़ी के चढ़ते ही दरवाजे के बीच चौखट पर पैर न रखकर सीधे चौखट पर कर लें। ज्योतिष के अनुसार ऐसा न करने से पूरे पुण्य कर्म नष्ट हो जाते हैं।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. जब भी हम मंदिर जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि सीढ़ी के चढ़ते ही दरवाजे के बीच चौखट पर पैर न रखकर सीधे चौखट पर कर लें। ज्योतिष के अनुसार ऐसा न करने से पूरे पुण्य कर्म नष्ट हो जाते हैं। हम जब भी मंदिर जाएं तो स्नान करने के साथ साफ-सुथरे वस्त्र पहनकर अपने आराध्य के दर्शन करने लिए निकलें। अगर आप शिव मंदर जाते हैं तो पंचाक्षर मंत्र का जाप जरूर करें।
मंदिर में अनुशासन बनाकर रखें
शिव मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्त कई मर्तबा गलतियां कर देते हैं, जिससे पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता। शिव पुराण सहित कई धर्म ग्रंथों में कई नियम बताए गए हैं उनके अनुसार मंदिर में भी अनुशासन को बनायें रखना।
पंचाक्षर मंत्र ‘नमः शिवाय’ जरूर बोलें
शिव पुराण के अनुसार शिव मंदिर में जाने को लेकर कई नियम हैं। ऐसे में ही उसमें बताया गया है कि आप किसी भी देवी-देवता के मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं, तो उससे पहले पंचाक्षर मंत्र ‘नमः शिवाय’ का जाप करें। इसके साथ ही मंदिर के भीतर प्रवेश करें। कहते हैं कि ये पंचाक्षर मंत्र बहुत ही शक्तिशाली होता है। क्योंकि इस मंत्र में पूरे शास्त्र ज्ञान समाहित है।
सारे दोषों से निजात मिल जाती है
शिव पुराण के अनुसार अगर हम ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हैं तो हमे कई दोषों से मुक्ति मिलती है। पूजा के समय छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी गलती माफ हो जाती है। इसके साथ ही देवी-देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही सारे दोषों से निजात मिल जाता है। और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
मंदिर के चौखट में देवी-देवता के द्वारपाल बैठे होते हैं
अगर आप शिव भक्त हैं तो रोजाना एक पाठ शिव पुराण का जरूर पढ़ें। या फिर सप्ताह में एक बार शिवपुराण पढ़ें। जब भी आप शिव जी, राम जी, कृष्ण या फिर किसी भी देवी के मंदिर में जाएं, तो कभी भी चौखट में पैर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि चौखट में देवी-देवता के द्वारपाल बैठे होते हैं। ऐसे में अगर उनके ऊपर ही पैर रख देते हैं। इसलिए कभी भी चौखट में पैर न रखें बल्कि फांदकर ही भगवान के दर्शन करें।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।