Astrology Tips: यदि बार-बार लग रही है बच्चे को नजर तो करें यह उपाय

Astrology Tips: अगर आपके बच्चे को बार बार नजर लग रही है तो 7 लाल मिर्च को मुट्ठी में लें और 7 बार सीधे लगातार में और 7 बार उल्टे क्रम में अपने सिर से उतारें और आगर में डाल दें।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आपके बच्चे को बार बार नजर लग रही है तो 7 लाल मिर्च को मुट्ठी में लें और 7 बार सीधे लगातार में और 7 बार उल्टे क्रम में अपने सिर से उतारें और आगर में डाल दें। भारत परंपराओं और धार्मिक विश्वासों की भूमि है जो वैश्विक प्रौद्योगिकी के बगल में गर्व से खड़ा है। वहीं इस बात को विदेशी भी मानते हैं कि बच्चों को नजर उतारने के लिए विदेशों में भी लोगों ने कोशिश की और परीक्षण किया और सकारात्मक परिणाम अनुभव किए।

चूल्हे में उन सातों मिर्च को फेंक दें

अगर हम आपको यह घर में किसी बच्चे को बार बार नजर लग जाती है तो 7 लाल मिर्च को मुट्ठी में लें और 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में अपने सिर से उतारकर जलते चूल्हे में उन सातों मिर्च की आहूति दें। ऐसा करने से आपको राहत जरूर मिलेगी और बुरी नजर कोसों दूर चली जाएगी।

हर हफ्ते लाल मिर्च को बदलते रहें

वास्तु के अनुसार अगर आपका धन काफी समय से कहीं अटका पड़ा है तो लाल मिर्च का यह उपाय हरहाल में करें लाभ मिलेगा। वास्तु के अनुसार एक लाल रुमाल में आप 7 लाल मिर्च को बांध कर अपने पास रख लें। हर हफ्ते लाल मिर्च को बदलते रहें और जब तक बाधा टल न जाए, तब तक इस टोटके को अपनाते रहें। इससे आप काजों भी काम रुका होगा वो पूरा हो जाएगा।

मंगलवार या शनिवार को करें टोटका

जिंदगी में आप अगर शत्रुओं से परेशान हैं तो केवल 7 लाल मिर्च लें और उन्हें घर के एक ऐसे कोने में टांग दें, जहां उन्हें कोई सीधा न देखे। कहते हैं कि लाल मिर्च ताजी होनी चाहिए, जैसे-जैसे लाल मिर्च सूखती जाएगी आपके शत्रु शांत होते जाएंगे। वहीं अगर शत्रुओं से ज्यादा दुखी हैं तो किसी भी मंगलवार या शनिवार की रात अपने घर से बाहर निकल कर जमीन में एक गड्ढा करें और पांच लाल सूखी लाल मिर्च अपने सिर से शत्रु का नाम लेते हुए पांच बार वार लें और उस गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दें।

हर कार्य में मिलेगी सफलता

ज्योतिष के अनुसार अगर आपका व्यापार ठीक नहीं चल रहा है तो मिट्टी के 3 दीयों में पीली सरसों, तिल, साबुत नमक, साबुत धनिया और हर दीये में एक-एक लाल मिर्च जरूर रखें. इन दीयों को अपने कारोबार वाली जगह पर रख दें। ऐसा करने से आपका धंधे में तेजी आएगी। अगर आप किसी इंटरव्यू या किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो दरवाजे पर 5 लाल मिर्च रख दें। घर से निकलते समय इस पर पैर रखकर कदम आगे बढ़ाएं। आपके इस उपाय से आपको अपने कार्य में सफलता मिलेगी।

नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button