Astrology Tips: रोजगार के लिए लाल, यदि छुटकारा पाना है समस्याओं से तो बैठें इस कलर की कुर्सी पर
Astrology Tips: हम किस कुर्सी पर बैठें और किस पर नहीं, इस बात को हमें जानना होगा। वास्तु के अनुसार अगर हम एल्युमुनियम, सफेद व लाल रंग की कुर्सी पर बैठें तो धन लाभ के योग बनने शुरू हो जाते हैं।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हम किस कुर्सी पर बैठें और किस पर नहीं । इस बात को हमें जानना होगा। वास्तु के अनुसार अगर हम एल्युमुनियम धातु से बनी कुर्सी पर बैठें तो धन लाभ के योग बनने शुरू हो जाते हैं। वास्तु शास्त्र की मानें तो कुर्सियों का प्रयोग करते समय अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए। वरना यह दुर्भाग्य लेकर आती हैं। वास्तु में कहा जाता है कि काले रंग की कुर्सी या फिर काले रंग के कवर वाली कुर्सी पर बैठना अवॉयड करना चाहिए। अन्यथा यह आए दिन कोई न कोई परेशानी सामने आ सकती है।
आपके लिए शुभ होगी
अगर हम वास्तु की मानें तो कुर्सियों की धातु का भी ख्याल भी हमें रखना होगा। वहीं अगर आप किसी ऐसी कुर्सी पर बैठते हैं जो कि एल्युमुनियम धातु की है तो यह आपके लिए काफी शुभ होगी। ज्योतिष कहता है कि यह कुर्सी धन लाभ कराती है। इसके अलावा यह बंद पड़े रोजगार को भी चालू करने में मददगार साबित होती है। इसके अलावा अगर व्यवसाय में आपको लगातार धन हानि का सामना करना पड़ रहा हो तो हरे रंग की कुर्सी का प्रयोग करें। यह धन आगमन के स्रोत बनाती है।
अत्यधिक हानि का योग बना सकती
वास्तु की मानें तो लोहे की कुर्सी पर बैठना कम करें वरना यह आपके लिए नुकसानदायक साबित होगी। वास्तु के की मानें तो लोहे की कुर्सी से व्यापार में धीरे-धीरे घाटा होना शुरू हो जाता है और आपको एक दिन वह कंगाल कर देता है। वहीं इसके अलावा भूरे रंग की कुर्सी भी अत्यधिक हानि का योग बना सकती है।
प्रमोशन चाहिए तो फिर लाल रंग की कुर्सियों का प्रयोग करें
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि अगर जातक को प्रमोशन चाहिए तो फिर लाल रंग की कुर्सियों का प्रयोग करें। वहीं कुर्सी पर लाल रंग का कुशन या कवर लगा लें। यह भी आपको काफी तरक्की और लाभ दिलाएगा। इसके अलावा अगर व्यवसाय में हैं तो इस रंग की कुर्सी के प्रयोग से आपका व्यापार भी खूब अच्छा चल सकता है।
सभी समस्याओं का अंत हो जाता है
वास्तु के मुताबिक सफेद रंग पवित्रता का प्रतीक है। इसका प्रयोग जीवन के सभी क्षेत्रों में लाभ दिलाता है। कार्यस्थल पर भी इस रंग की कुर्सी का प्रयोग करें। लेकिन सफेद कुर्सी न हो तो सफेद रंग के कुशन या फिर कुर्सी कवर का यूज कर सकते हैं। इससे कार्य संबंधी सभी समस्याओं का अंत हो जाता है।
रोजगार विस्तार के लिए पीले रंग की कुर्सी का प्रयोग करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपको व्यापार को विस्तार करने में ज्यादा परेशानी आ रही हो तो उसे खास रंग की कुर्सियों का प्रयोग करें । ऐसा करने से इससे न केवल व्यापार विस्तार में आने वाली परेशानियां दूर होंगी बल्कि धन का आगमन भी होता है। वास्तु की मानें तो रोजगार विस्तार के लिए पीले रंग की कुर्सी का प्रयोग करें। यदि यह संभव न हो तो कुर्सी पर पीले रंग का कवर या कुशन लगा दें।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।