Astrology Tips: काले घोड़े की नाल पहनने से खुश होते हैं शनि देव
Astrology Tips: : अगर आपके ऊपर शनि देव की अढैया या साढ़ेसाती है तो उस जातक को काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहननी चाहिये। यह प्रयोग करने से शनि देव उस पर खुश होंगे और उनका प्रकोप खत्म होगा।

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आपके ऊपर शनि देव की अढैया या साढ़ेसाती है तो उस जातक को काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी पहननी चाहिये। यह प्रयोग करने से शनि देव उस पर खुश होंगे और उनका प्रकोप खत्म होगा। बता दें कि अंगूठी पहनने का तो शौक सभी लोग रखते हैं लेकिन कई लोग ग्रह-नक्षत्र के प्रभाव से बचने के लिए कई तरह के रत्न मोती धारण करते हैं।
कई परेशानियों से मिलता है छुटकारा
ज्योतिष की मानें तो काले घोउ़े की नाल से बनी अंगूठी अगर पहनी जाए तो ग्रहों की अच्छी स्थिति आपके जीवन में खुशहाली लेकर आ सकती है और ग्रहों की स्थिति खराब है तो आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इससे बचने के लिये घोड़े की नाल और उस से बनी अंगूठी पहनने से कई तरह की परेशानियां दूर होती है.
अंगूठी में यू अक्षर का आकर बनवाकर लगा दें
ज्योतिष की मानें तो काले घोड़े का नाल घर में क्लेश होना, धन की उन्नति नहीं होना तथा लड़ाई झगड़े होते रहने से छुटकारा दिलाता है. इसमें काले घोड़े के नाल का बहुत बड़ा योगदान है। वहीं घर के अपने मुख्य द्वार पर यू अक्षर का आकर बनवाकर लगा दें. कुछ दिनों के बाद आपको सुखद परिणाम देखने को मिलने लगेंगे।
अंगूठी को आग में गर्म न करें
बता दें कि काले घोड़े की नाल से अंगूठी बनाने का नियम है. काले घोड़े के दाहिने पैर नाल ही होना चाहिए और शनिवार को अगर मिल जाए तो यह ज्यादा लाभकारी होता है तो वहीं अंगूठी तैयार करवाते समय इस बात को जरूर ध्यान रखना चाहिए कि इसे आग में गर्म ना करें. हमेशा ठंडा रख करके ही अंगूठी का आकार बनवाएं.
शनिवार के दिन ही पहनें अंगूठी
जातक इस बात का विशेष ध्यान दे कि अगर वह काले घोड़े की अंगूइी धारण करता है तो वह दिन शनिवार ही हो। ऐसा करने से अंगूठी का लाभ ज्यादा होता है घोड़े की लगातार चलने से उसके खुरो के घिसने का डर रहता. इसलिए घोड़े के खुर के नीचे एक अर्धचंद्राकार लोहे की प्लेट लगा दी जाती है. घोड़े के लगातार दौड़ने से अगर यह प्लेट भी घिस जाती है तो इसे बदल दिया जाता है. घिसी हुई प्लेट को काले घोड़े की नाल कहते हैं. इससे ही अंगूठी बनायी जाती है।
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।