Astrology Tips: पन्ना धारण करने से बदल जाएगी आपकी जिंदगी

Astrology Tips: पन्ना एक ऐसा रत्न है जिसे धारण करने से मनुष्य की दशा और दिशा दोनो बदल जाती है। बशर्ते यह जरूरी है कि जातक इसे शुभ समय में धारण करें, साथ यह भी देखना होगा कि जातक को पन्ना शूट कर रहा है या नहीं ।

  • पन्ना धारण करने से पहले ज्योतिष की सलाह जरूर लें
  • शुभ मुहूर्त में धारण करें पन्ना
  • राजा महाराजा धारण करते थे रत्न

Astrology Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. पन्ना एक ऐसा रत्न है जिसे धारण करने से मनुष्य की दशा और दिशा दोनो बदल जाती है। बशर्ते यह जरूरी है कि जातक इसे शुभ समय में धारण करें, साथ यह भी देखना होगा कि जातक को पन्ना शूट कर रहा है या नहीं । इन सभी के लिए जातक ज्योतिष से परामर्श अवश्य करे।

ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही अद्भुत विद्या है। हमारे पुरखों ने इस विद्या से अपने जीवन को खूब सुधारा है इसलिए इस विद्या को आज तक माना जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार हमारी पृथ्वी पर 9 रत्न पाए जाते हैं, जिनमे इतनी शक्ति है की वो इंसान की ज़िन्दगी बदल तक सकते हैं। इनमे से एक ऐसा ही रत्न है पन्ना। पन्ना एक बहुत ही खूबसूरत रत्न है। इसका गहरा हरा रंग इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगा देता है।

पन्ना का है विशेष महत्व

अगर ज्योतिष विद्या में देखा जाए तो पन्ना रत्न की बहुत महत्वता है। यह भी कहा जाता है कि जो भी आदमी इसे धारण करता है उसे सुख और समृद्धि दोनों की प्राप्ति होती है । इसकी शक्ति बहुत ही प्रभावशाली होती है, जब इस रत्न को धारण करें तो इसका एक हिस्सा आपकी शरीर को छुए, तभी पन्ना आपको फायदा करेगा।

रत्न आपकी जन्मकुंडली पर निर्भर करता है

बता दें कि पन्ना आपको जितने लाभ पहुंचायेगा उतना ही नुकसान भी करता है। ये सब आपकी जन्म कुंडली पर निर्भर करता है। इसलिए किसी भी रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिष से सलाह जरूर लेनी चाहिए। पन्ना रत्न तभी धारण करें जब वह आपके राशिफल के अनुकूल हो। बता दें कि हमने आपके लिए पन्ना रत्न के फायदे और नुकसान दोनों का उल्लेख किया है ताकि आपको इसके असर का अंदाज़ा हो सके।

पन्ना भरोसे को बढ़ाता है

  • पन्ना रत्न अपने आप पर भरोशे को बढ़ाता है और अपने आप को सही तरीके से आपके सामने प्रस्तुत करने में वह मदद करता है। पन्ना रत्न आदमी की संचार कुशलता को तेजी से बढ़ाता है । जिन आदमियों को बात करने में हिचकिचाहट होती है उन्हें इस रत्न को जरूर पहनना चाहिए।
  • पन्ना पत्थर एक व्यक्ति की रचनात्मकता और कल्पना ताकत को भी बढ़ाता है यही कारण है कि यह उन लोगों के लिए ज्यादाअनुशंसित है जो कलात्मक पेशे में हैं।
  • यह भी कहा जाता है कि मूल पन्ना पत्थर अपने वाहक को अंदर से आत्मविश्वास से भर देता है। यह व्यक्ति को आशावादी रखता है और आत्म-आश्वासन प्रदान करता है।
  • पन्ना अपने सभी रूपों में बौद्धिक शक्तियों को लाता है, यह पहनने वाले को संतुलित विचार प्रदान करता है साथ ही यह व्यक्ति को सही निर्णय लेने के कौशल से नवाजता है |
  • साथ ही साथ यह रत्न इंसान को अवधारणाओं को समझने और सीखने की क्षमता प्रदान करता है।

ये राशि वाले धारण करें पन्ना

  • ज्योतिष के अनुसार पन्ना रत्न (panna stone) अपने आप में ही खूबियों से भरा हुआ होता है तो आइए जानें किन लोगों के लिए ये रत्न पहनना शुभ माना जाता है।
  • अगर आपका लग्न कन्या या मिथुन है तो आप पन्ना रत्न धारण जरूर करें, वहीं अगर लग्न में कौनसा ग्रह है या लग्न के सामने सप्तम भाव में कौनसा ग्रह है , इसे देखना भी बेहद होगा।
  • अगर आप पन्ना धारण करने वाले हैं तो आप अपनी कुंडली किसी अच्छे विद्यान को ज़रूर दिखाएं, जिससे आपके आरोग्य और बल में दोनों की वृद्ध हो।
  • बता दें कि आपके घर में परिवार को ले के कोई परेशानी चल रही है और अगर आप मिथुन राशि लग्न के हैं तो आपको पन्ना ज़रूर धारण करनी चाहिए।
  • कन्या राशि के जातक अगर पन्ना रत्न पहनते हैं धंध और नौकरी करने वालों को बहुत लाभ होता है।
  • यदि किसी की बुध की महादशा या अंतरदशा चल रही है और उसका बुध आठवें या बाववें स्थान में नहीं हो तो पन्ना पहनना फायदा देगा।

पहले के जमाने में राजा महाराजों के समय शाही घराने के लोग पन्ना बहुत पहना करता थे। इसे शाही लोगो की चमक धमक भी कहा जाता था। ये बुद्ध ग्रह का रत्न होता है इसलिए ये जानना बेहद जरूरी है कि ये रत्न किसे पहनना चाहिए और किसे नहीं पहनना चाहिए और साथ ही इसे धारण करने वाले को इसे पहनने से किस प्रकार के लाभ या नुकसान हो सकते हैं।

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी उज्जवल प्रदेश (ujjwalpradesh.com) की नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी। ‘

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button