1 जनवरी से महंगा हो जाएगा Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather Rizta: उज्जवल प्रदेश डेस्क, बेंगलुरु. इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Ather Rizta) की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है।

Ather Rizta: उज्जवल प्रदेश डेस्क, बेंगलुरु. इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Ather Rizta) की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। भोपाल में एथर के डीलर सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) की कीमतों में 4,000 रुपए से 6,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।

1 जनवरी से नई कीमतें लागू होंगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसकी कीमत 1.10 लाख से 1.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह टीवीएस आई-क्यूब (TVS I-Qube), ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) को टक्कर देता है। कीमत में वृद्धि से पहले ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर स्कूटर पर ऑफर भी मिल रहा है।

56 लीटर बूट स्पेस वाला इंडिया का पहला E-Scooter

कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक चलता है। एथर का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सबसे बड़ी सीट और सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। रिज्टा में सीट के नीचे 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। बूट के फ्रंट हिस्से पर फर्स्ट ऐड किट या डस्टिंग क्लॉथ जैसे छोटे-मोटे आइटम रखने के लिए स्मॉल स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है, जिसका नाम ‘जोई पॉकेट’ रखा गया है।

Also Read: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स, जल्द आ रहा है Hero Destini 125

56 लीटर तक बढ़ जाता है स्टोरेज स्पेस

Ather Rizta 1

रिज्टा स्कूटर के साथ मिलने वाली ऑप्शनल एसेसरीज में बूट स्टोरेज के लिए ‘ऑर्गेनाइजर’ शामिल है, जो कैरी बैग में बदल जाता है। स्कूटर के एप्रॉन पर माउंटेड 22-लीटर का ‘फ्रंक’ भी दिया गया है, जो स्कूटर की स्टोरेज स्पेस को 56 लीटर तक बढ़ा देता है। इसके अलावा कंपनी ने नया हेलो हेलमेट पेश किया है, जिसकी मदद से वॉइस कमांड जैसे फीचर काम करते हैं।

Also Read: स्विचेबल एबीएस के साथ Kawasaki KLX 230 डुअल-स्पोर्ट बाइक लॉन्च

Ather Rizta की 450 एक्स वाली 4.3 किलोवॉट मोटर देती है जबर्दस्त परफॉरमेंस

रिज्टा स्कूटर में एथर 450 एक्स वाली 4.3 किलोवॉट मोटर दी गई है। इसमें 2.9 केडब्ल्यूएच और 3.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक की रेंज 123 किमी प्रति घंटा और बड़े बैटरी पैक की रेंज 160 किमी प्रति घंटा है। सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड 80km/h है। 2.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं। जबकि, 3.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे हैं।

Ather Rizta का डिजाइन और हार्डवेयर

Ather Rizta 3

रिज्टा का डिजाइन बॉक्सी है और इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे डेली यूज करने के हिसाब से प्रेक्टिकल बनाते हैं। इसके एप्रेन में एलईडी इंडिकेटर्स के साथ एलईडी लाइट सेटअप दिया गया है। इसके हैंडल में कोई लाइट नहीं है। बेहतर विजीबिलिटी के लिए एप्रेन में दी गई लाइट को ही लेफ्ट और राइट में घुमाया गया है।

हैंडल के लेफ्ट में जॉयस्टिक जैसा बटन

फ्रंट में एथर की ब्रांडिंग मिलती है। हैंडल के लेफ्ट में एक जॉयस्टिक की तरह बटन दिया गया है। इसमें लेफ्ट, राइट, अप और डाउन के बटन दिए हैं। इसमें एक 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है, जिसमें नेविगेशन के साथ कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर के रियर में ग्रैब-रेल पर एक छोटा बैक रेस्ट दिया गया है।

डुअल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन

Ather Rizta 2

इसके नीचे एलईडी टेललाइट और एथर की बेजिंग है। स्कूटर के साइड में पीछे बैठने वाले के लिए बॉडी में ही फुटरेस्ट दिया गया है। कंफर्ट राइडिंग के लिए स्कूटर में फ्रंट में डुअल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर मिलता है। ब्रेकिंग के लिए रिज्टा में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।

Ather Rizta में है मल्टी-पर्पज चार्जिंग पोर्ट

स्कूटर के अंडरसीट स्टोरेज में 18 डब्ल्यू के पॉवर आउटपुट के साथ एक मल्टी-पर्पज चार्जिंग पोर्ट है, जो स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट, पोर्टेबल स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर की वॉटर वेडिंग केपेसिटी 400 मिलीमीटर है।

फिसलने से बचाने के लिए स्किड कंट्रोल फीचर भी

एथर ने रिज्टा में स्कूटर को फिसलने से बचाने के लिए स्किड कंट्रोल फीचर पेश किया है। यह एथर का एक प्रोप्राइटरी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है, जो कम फ्रिक्शन वाली सतहों जैसे रेत, बजरी, पानी या तेल वाली सतह पर एक्सेलरेशन के दौरान होने वाले ट्रैक्शन के नुकसान को कम करने के लिए मोटर टॉर्क को कंट्रोल करता है।

दो राइडिंग मोड्स के साथ कई आकर्षक फीचर्स भी

स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स – स्मार्ट ईको और जिप मिलते हैं। इसके अलावा, 450 सीरीज की तरह मैजिक ट्विस्ट, ऑटोहोल्ड और रिवर्स मोड जैसे राइड असिस्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फॉलसेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), शेयर लाइव लोकेशन, थेफ्ट एंड टो डिटेक्ट, फाइंड माई स्कूटर, मैजिक ट्विस्ट और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फॉरच्यूनर से भी ज्यादा पॉवरफुल है Toyota Camry, देखें वीडियो

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button