ATM Withdrawal Charges: अब कैश निकालने पर लगेगा इतना चार्ज

ATM Withdrawal Charges: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार RBI ने कैश विड्रॉल (Cash Withdrawal) में लगने वाले चार्ज को बढ़ा दिया है। पहले एटीएम से कैश निकालने पर 21 रुपये चार्ज लगता था। जिसे अब 2 रुपये तक बढ़ा दिया जाएगा।

ATM Withdrawal Charges: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. देश में ATM से कैश निकालने पर एक लिमिट तक आपको कोई भी शुल्क नहीं लगता था, लेकिन लिमिट पूरी होने के बाद आपके अकाउंट से एक निश्चित चार्ज काटा जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब यह चार्ज बढ़ने वाला है। 1 मई 2025 से कैश विड्रॉल चार्जिस को 2 रुपये तक बढ़ा दिया जाएगा। जिसका मतलब हुआ कि एटीएम से कैश निकालना और भी महंगा पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक शुल्क बढ़ाने का ये फैसला एटीएम ऑपरेशन कॉस्ट को देखकर लिया गया है।

कितना लगता है अभी चार्ज

जानकारी के मुताबिक अभी हर व्यक्ति को लिमिट से ज्यादा कैश विड्रॉल करने पर 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज देना पड़ता है। हालांकि 1 मई से ये चार्ज 23 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये बदलाव देश की केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) और एनपीसीआई (NPCI) दोनों ने मिलकर किया है। इस बदलाव के तहत 1 मई 2025 से एटीएम मशीन से कैश निकालने पर लगने वाला चार्ज बढ़ जाएगा।

क्या होता है ATM Interchange fees?

हर व्यक्ति एक लिमिट तक ही एटीएम से कैश फ्री में निकाल सकता है, लेकिन लिमिट पूरी होने के बाद आपको इंटरचेंज फीस देनी होती है। इंटरचेंज फीस वहीं है, जो एक बैंक दूसरे बैंक को उसके ग्राहकों द्वारा एटीएम इस्तेमाल करने पर देता है।

लिमिट पूरी होने पर यहीं चार्ज बैंक अपने ग्राहकों से शुल्क के नाम पर वसूलता है। अभी ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों से लगभग 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज ले रहे हैं।

मुफ्त ट्रांजेक्शन कर सकते हैं इतनी बार

देश की केंद्रीय बैंक, आरबीआई के अनुसार सभी ग्राहक एक तय लिमिट तक ही फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। मेट्रो सिटी जैसे मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलुरू) में हर महीने व्यक्ति तीन ट्रांजेक्शन शुल्क फ्री कर सकता है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button