ऑडी को बना दिया मालगाड़ी, देखे Viral Video..
Viral Video: ऑडी कार को एक शख्स ने गांव की संकरी गली से निकाला और कार को माल गाड़ी में तब्दील कर दिया.

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अब मैं क्या ही बोलूं…आज के समय में भारत एक ऐसा देश बन चुका है, जहां कुछ भी संभव है. जहां एक तरफ दुनिया की सुपर पावर कंट्री कड़ी मेहनत से बड़े-बड़े आविष्कार कर, लोगों की सुविधा के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी इजाद कर रही है. यहां तक कि एलन मस्क तो आविष्कार के मामले में दूसरी दुनिया में पहुंच चुके हैं.
वहीं, दूसरी तरफ इन सुपर पावर कंट्री ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके आविष्कार का भारत में ऐसा हाल होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों गांव से एक वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में एक लड़का जर्मनी की लग्जरी कार ऑडी की छत पर खेत से लड़कियां लादकर ला रहा है.
ऑडी(Audi) से उठी लकड़ी, कार के इज्जत की उड़ीं धज्जियां
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि करोड़ों रुपये में आने वाली ऑडी कार में एक शख्स गांव की संकरी गली से निकलता अपने घर में उसे पार्क कर रहा है. इस ऑडी कार को शख्स ने माल गाड़ी में तब्दील कर दिया है. पीछे की सीट और छत हटाकर उसके पीछे कभी लकड़ी तो कभी भूसा लादकर लाने का काम कर रहा है. एक तरफ भारत में जहां गरीब के पास एक वक्त की रोटी खाने को नहीं है. वहीं दूसरी तरफ गांव में पैसे वाले लोगों ने ऑडी जैसी कार की भी हालत पतली कर रखी है. अब इस वीडियो पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं, वो भी पढ़ लेते हैं.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
लोगों ने ली ऑडी वाले की चुटकी (Audi in Village Video)
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘खेत बेचकर मुआवजे के पैसे से खरीदी हुई कार’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कौन कहता है भारतीय गरीब है’. तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह एक्सपायरी डेट की कार है और दिल्ली में 2 से 3 लाख रुपये की मिलती है’. चौथे यूजर ने लिखा, ‘ऑडी की भारत में इतनी बुरी जलालत देखी नहीं जाती’. पांचवें यूजर ने लिखा, ‘जर्मनी वालों को यह वीडियो दिखाओ’. एक और यूजर लिखता है, ‘हमारे भारत में ऐसा ही होता है’.