Gwalior News: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री आधी रात को बाइक से घूमते दिखे, बुंदेलखंड महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Gwalior News: देश के जाने माने कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीरश्वर धीरेन्द्र शास्त्री आधी रात को अचानक बाइक से निकल पड़े.

Gwalior News: उज्जवल प्रदेश,छतरपुर. देश के जाने माने कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीरश्वर धीरेन्द्र शास्त्री आधी रात को अचानक बाइक से निकल पड़े. वह बागेश्वर धाम पर आयोजित होने वाले बुंदेलखंड महाकुंभ, कन्या विवाह और कैंसर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को देखने निकले थे. बाबा बागेश्वर का ऐसा रूप देखकर उनके भक्त भी हैरान रह गए और उनके पीछे दौड़ पड़े. उन्होंने PM मोदी के मंच, राष्ट्रपति के लिए बन रहे ग्रीन रूम, भक्तों के बैठने की व्यवस्था, कथा पंडाल में आने और भक्तों के जाने के गेटों की व्यवस्था का निरीक्षण किया.

आधी रात बाइक से निकल पड़े धीरेंद्र शास्त्री

बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री अपने बयानों और कथाओं को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन बुधवार रात को उन्होंने कुछ ऐसा किया कि हर कोई हैरान रह गया. आधी रात को अचानक बाइक से आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़े. दरअसल बागेश्वर धाम पर 19 फरवरी से कलश यात्रा के साथ बुंदेलखंड महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. बागेश्वर धाम गड़ा में छठवे बुंदेलखंड महाकुंभ का आयोजन 19 से 26 फरवरी तक किया जाना है.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति आएंगी बागेश्वर धाम

23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम में 100 बेड के बनने वाले कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू धाम आएंगी. वह कन्या विवाह में शामिल होकर 251 वर-वधुओं को आशीर्वाद देंगी. जिसकी तैयारियां लगभग 100 एकड़ से ज्यादा की जमीन पर चल रही हैं. जिसका निरीक्षण करने बुधवार की रात्र 3:30 बजे धीरेंद्र शास्त्री मोटरसाइकिल से निकल पड़े. इस दौरान उनके साथ उनके सुरक्षा कर्मी और शिष्य परिषद के सदस्य भी मौजूद थे.

बाबा बागेश्वर ने समिति सदस्यों को दिए निर्देश

उन्होंने धाम समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. ईटीवी भारत ने जब बागेश्वर धाम के सेवादार नितेन्द्र चौबे से बात की तो उन्होंने बताया, ”गुरु जी करीब 3 बजे के करीब अचानक बाइक से व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए निकले थे. आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर महाराज कभी भी निकल पड़ते हैं. कार्य करने वालों से मुलाकात कर उनको आशीर्वाद देकर उनका उत्साह भी बढ़ाते हैं.”

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button