MahaKumbh 2025 में बाबाओं ने लगाए चौके-छक्के, देखें Viral Video
Viral Video: महाकुंभ 2025 में साधुओं ने क्रिकेट खेलते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया। सोशल मीडिया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साधु क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. महाकुंभ 2025 से जुड़ी हुई कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है पूरे देश में बस इसी बात लेकर चर्चा होती रहती है हमें भी इस बार महाकुंभ में स्नान के लिए जाना है। वहीं महाकुंभ का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बाबाओं के अनोखे अंदाज के कारण सुर्खियों में बना हुआ है।
कांटे वाले बाबा (Kaante Wale Baba), एनवायरनमेंट बाबा (Environment Baba), आईआईटियन बाबा (IITian Baba), रबड़ी बाबा (Rabri Baba) जैसे कई संत अपनी अनूठी शख्सियत (unique personalities) और जीवनशैली के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, लेकिन इस बार बाबाओं ने किसी और वजह से सुर्खियां बटोरी हैं।
यहां देखें Viral Video
महाकुंभ में बाबा लोग फुर्सत में क्रिकेट खेलते हुए pic.twitter.com/MCHKHFn0h9
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) February 5, 2025
क्रिकेट खेलते नजर आ रहे बाबा
महाकुंभ 2025 में साधुओं ने क्रिकेट खेलते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया। सोशल मीडिया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साधु क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
बाबा कर रहे चौके-छक्कों की बरसात
बाबा के चौके-छक्के मारने का वीडियो जीतेन्द्र प्रताप सिंह (@jpsin1) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा किया जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में कुछ बाबा पारंपरिक साधु वेश में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। चौके-छक्कों की बरसात करते हुए ये बाबा इस खेल का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद भीड़ जोर-जोर से तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रही है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “महाकुंभ के दौरान बाबाओं का क्रिकेट प्रेम।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं।
लोगों दे दिल खोलकर कमेंट
नेटिज़न्स इस अनोखे दृश्य को देखकर हैरान हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बाबाओं के चौके-छक्के देखकर तो मजा आ गया।” दूसरे यूजर ने लिखा, “धार्मिक मेले में क्रिकेट, ये नज़ारा तो देखने लायक है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “क्या शानदार खेल भावना। महाकुंभ में ऐसा अनोखा दृश्य पहली बार देखा।” चौथे यूजर ने लिखा, “सब कुछ खाली है…जनता कहां गई?”
बाबाओं की अनोखी छवि दिखी इस महाकुंभ में
इस साल महाकुंभ में कई अनोखे बाबाओं की चर्चा हो रही है। हाल ही में “अनाज वाले बाबा” के नाम से मशहूर अमरजीत बाबा भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से आए यह बाबा पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। महाकुंभ मेले में इस तरह की अनोखी झलकियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं।