Bageshwar Dham: दर्शन के लिए आई महिला की साड़ी में अचानक लगी आग
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम दर्शन (Bageshwar Dham Darshan) के लिए आई संगीता जब आरती में शामिल हो रही थी, तभी उनकी साड़ी में आग लग गई। घटनास्थल पर भीड़ बढ़ने के कारण संगीता को पता ही नहीं चला कि आग कैसे लगी।

Bageshwar Dham: उज्जवल प्रदेश, छतरपुर. छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में शनिवार सुबह एक हादसा हो गया। बागेश्वर धाम में बिहार के भागलपुर से दर्शन के लिए आई 40 वर्षीय संगीता साहू की साड़ी में अचानक आग लग गई। परिवार के साथ बागेश्वर धाम दर्शन (Bageshwar Dham Darshan) के लिए आई संगीता जब आरती में शामिल हो रही थी, तभी उनकी साड़ी में आग लग गई। घटनास्थल पर भीड़ बढ़ने के कारण संगीता को पता ही नहीं चला कि आग कैसे लगी।
आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की और पानी तथा कपड़े से आग बुझाई, लेकिन तब तक संगीता बुरी तरह झुलस चुकी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। संगीता के भांजे अनिल कुमार साह ने बताया कि परिवार के लोग इस हादसे से घबराए हुए हैं, लेकिन भगवान के आशीर्वाद से उन्हें जल्द ठीक होने की उम्मीद है।