दिलीप ट्राफी के लिए बागेश्वर के तेज गेंदबाज दीपक धपोला का चयन

बागेश्वर
बागेश्वर के क्रिकेटर दीपक धपोला (Deepak Dhapola) का चयन दिलीप ट्राफी (Duleep Trophy) के लिए हुआ है। वह तेज गेंदबाज हैं और सेंट्रल जोन की टीम 2022-2023 सीजन के लिए शामिल किए गए हैं। दिलीप ट्राफी खेलने वाले वह उत्तराखंड की टीम के पहले क्रिकेटर होंगे। रणजी ट्राफी में बेहतर प्रदर्शन के बाद उनका चयन हुआ है। खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बागेश्वर के मंडलसेरा निवासी नीमा धपोला के पुत्र दीपक धपोला आगामी 22 सितंबर को उत्तर, दक्षिण, मध्य, पश्चिम, पूर्व और पूर्वाेत्तर के बीच नाकआट आधार पर खेली जाएगी। दीपक 2018 में सुर्खियों में आए थे। रणजी ट्राफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और टाप विकेट चटकाए थे। वह तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल थे। उन्होंने तीन मैच में 12 विकेट लिए।

इसके अलावा दीपक उत्तराखंड के लिए आठ वनडे मैच भी खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 14 विकेट झटके हैं। उनके चयन पर क्रिकेट ऐसोसिएशन आफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानू, हरीश रावल, राम चंद्र पांडे, डा.. राजेंद्र परिहार, रमेश लोहनी, मनोज ओली, सुंदर दानू, शुभम बिष्ट, कमल बिष्ट, नवीन रावल आदि ने खुशी जताई है।

तेज गेंदबाज हैं दीपक
क्रिकेट ऐसोसिएशन आफ उत्तराखंड के प्रवक्ता संजय गुसांई ने बताया की दलीप ट्राफी आठ से 25 सितंबर तक खेली जाएगी। दिलीप ट्राफी जोनल क्रिकेट चैंपियनशिप में खेलने वाले सेंट्रल जोन की घोषणा बीते बुधवार को दिल्ली में की गई। टीम में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने जगह बनाई है। इसके अलावा हल्द्वानी के स्पिनर मयंक मिश्रा, देहरादून के बल्लेबाज कुनाल चंदेला को बतौर स्टेंड बाय खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है। क्रिकेट ऐसोसिएशन आफ उत्तराखंड के जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन आशीष जैदी को हेड कोच और पीयूष रघुवंशी को बतौर वीडियो एनेलिस्ट टीम के साथ जोड़ा है।

सुरेश सोनियाल ने कही ये बात
क्रिकेट एसोसिएशन आफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल ने बताया कि बीसीसीआई पिछले कुछ सत्र से दिलीप ट्राफी को क्षेत्रीय आधार पर कराने की जगह इंडिया रेड, ब्लू और ग्रीन टीमों के साथ करा रहा था। क्षेत्रीय प्रारूप में वापसी के साथ इसमें मौजूद पांच क्षेत्रों के साथ पूर्वोत्तर का एक अतिरिक्त क्षेत्र शामिल है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button