बाल भारती पब्लिक स्कूल, असनानी पब्लिक स्कूल और सरदार पटेल स्कूल ने जीते अपने-अपने मुकाबले
Bhopal Sports: एलएनसीटी वर्ल्ड इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मुकाबला बॉयज कैटेगरी से बाल भारती पब्लिक स्कूल और सेज इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया।
भोपाल
Bhopal Sports: एलएनसीटी वर्ल्ड इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला मुकाबला बॉयज कैटेगरी से बाल भारती पब्लिक स्कूल और सेज इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें अभिषेक कुमार के दो गोल एवं अभिषेक यादव और अल्तमस के एक-एक गोल की मदद से बाल भारती ने यह मुकाबला 4-0 से जीत लिया। इस मैच के मैन आॅफ द मैच दो गोल करने वाले बाल भारती स्कूल के अभिषेक कुमार रहे।
दूसरा मैच गर्ल्स केटेगरी से एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल और सरदार पटेल स्कूल के बीच खेला गया। जो काफी रोमांचक रहा और पहले हॉफ में दोनों टीमों को बिना किसी गोल से ही संतोष करना पड़ा। जबकि दूसरा हॉफ भी काफी संघर्षपूर्ण रहा, परंतु अंतिम क्षणों में मिशिका अग्रवाल के शानदार गोल की मदद से सरदार पटेल स्कूल ने यह मैच 1-0 से जीत लिया। इसी के साथ सरदार पटेल स्कूल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच की मैन आॅफ द मैच सरदार पटेल स्कूल की मिशिका अग्रवाल रही।
तीसरा और अंतिम मैच बॉयज कैटेगरी से असनानी स्कूल और सरदार पटेल स्कूल के बीच खेला गया। इसमें असनानी पब्लिक स्कूल ने यह मैच 4-0 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया असनानी पब्लिक स्कूल की ओर से कप्तान देव ने 3 एवं अभयुदय तिवारी ने 1 गोल किया। इस मैच के मैन आॅफ द मैच असनानी स्कूल के कप्तान देव रहे।
संस्कार वैली बॉयज, आर्मी पब्लिक स्कूल गर्ल्स एवं संस्कार वैली स्कूल गर्ल्स ने जीते मुकाबले
आज के तीनों ही मैन आॅफ द मैच को मुख्य अतिथि आर्मी पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स आॅफिसर विवेक गौर एवं एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल चैतन्य सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया गया।