Bank Holiday in June 2024: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ रहेगा काम प्रभावित

Bank Holiday June 2024 में अगर आप कामों की लिस्ट बना रहे हैं या कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बैंक छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट पहले चेक कर लेना ठीक रहता है.

Bank Holidays June 2024: बैंक की छुट्टियों की लिस्ट में नेशनल हॉलिडे (National Holiday) और केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली छुट्टियां भी शामिल है. केंद्र 3 नेशनल हॉलिडे मनाता है जिसमें गणतंत्र दिवस (26 January/Republic Day), स्वतंत्रता दिवस (15 August/Independence Day) और महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) शामिल है.

जून 2024 में बैंक की छुट्टियां (Bank Holidays June 2024)

जून माह शुरू होने में सिर्फ 3 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि जून में कितने दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं.. क्योंकि रिजर्व बैंक ने जून माह के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसलिए कोई भी जरूरी काम करने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देखना जरूरी हो जाता है. हालांकि आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन हो जाते हैं. लेकिन फिर भी कई ऐसे काम हैं जिन्हें बिना बैंक जाए पूरा नहीं किया जा सकता. इसलिए किसी भी परेशानी में फंसने से पहले बैंक छुट्टियों की लिस्ट चैक कर लें. ताकि आपका समय खराब न हो.

Also Read: Hero Optima CX 5.0 Electric Scooter पर मिल रहा Big Discount, जल्दी करें ऑफर सिमित समय के लिए

Bank Holiday in June 2024

जून 2024 में बैंक अवकाश (Bank Holidays June 2024)

1 जून 2024- इस दिन चुनाव वाली जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
2 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी
8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
9 जून 2024- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे
16 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
22 जून 2024- महीने के चौथे शनिवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
23 जून 2024- रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

जून में इस दिन भी बंद रहेंगे बैंक

10 जून सोमवार- श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।
14 जून शुक्रवार- इस दिन पाहिली राजा की वजह से ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।
15 जून शनिवार- उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे।
17 जून सोमवार- बकरीद के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
21 जून शुक्रवार- वट सावित्री व्रत के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Date Holiday Celebrated in
2 June 2024, Sunday Telangana Formation Day Telangana
9 June 2024, Sunday Maharana Pratap Jayanti Himachal Pradesh, Haryana, and Rajasthan
10 June 2024, Monday Sri Guru Arjun Dev Ji’s Martyrdom Day Punjab
14 June 2024, Friday Pahili Raja Orissa
15 June 2024, Saturday Raja Sankranti Orissa
15 June 2024, Saturday YMA Day Mizoram
17 June 2024, Monday Bakrid/Eid al Adha National holiday except for some states
21 June 2024, Friday Vat Savitri Vrat Many States
22 June 2024, Saturday Sant Guru Kabir Jayanti Chhattisgarh, Himachal Pradesh, Haryana, and Punjab
30 June 2024, Sunday Remna Ni Mizoram

**कृपया छुट्टियों की सूची को सरकारी राजपत्र से सत्यापित करें।

बैंक बंद फिर भी निकाल सकेंगे पैसे

आप ATM Card के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं. डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का यूज करके पैसे निकाले जा सकते हैं. किसी को बैंक में पैसे ट्रांसफर करने हो तो आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

इस दिन भी रहेंगे बैंक अवकाश-Bank Holidays Calendar 2024 in India

इन छुट्टियों के अलावा दूसरा शनिवार (Second Saturday) और चौथा शनिवार (Fourth Saturday) को भी देशभर के बैंकों में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा.

Central Government Holidays List 2024 PDF Download

भारतीय रिज़र्व बैंक ने छुट्टियों को तीन कैटेगरियों में रखा है. इनमें परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश, परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश, और बैंकों के खाते बंद करना शामिल हैं. महीने के हिसाब से किस-किस दिन कौन-कौन सी छुट्टियां (Bank Holiday) पड़ रही है, ये सब जाने आप पूरी लिस्ट यहाँ है देखे और समझें अपने प्रदेश की बैंक हॉलिडे की जानकारी. आगे चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट…

Also Read: Gas Cylinder और Pipe भी होते हैं expire, जानें expiry date check करने का सही तरीका

List of Monthly Bank Holidays 2024

Holidays in January 2024 Holidays in July 2024
Holidays in February 2024 Holidays in August 2024
Holidays in March 2024 Holidays in September 2024
Holidays in April 2024 Holidays in October 2024
Holidays in May 2024 Holidays in November 2024
Holidays in June 2024 Holidays in December 2024

Bank Holiday 2023: इस साल कितने दिन रहेंगे बैंक अवकाश, देखें पूरी लिस्ट

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button