Bharat Mobility Auto Expo 2025: Volvo 9600 Bus का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया
Bharat Mobility Auto Expo 2025: लग्जरी ऑटोमोटिव कंपनी वॉल्वो ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में वॉल्वो 9600 का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है।

Bharat Mobility Auto Expo 2025: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. लग्जरी ऑटोमोटिव कंपनी वॉल्वो ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में वॉल्वो 9600 का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है। पावर के लिए इस बस में 8 लीटर का 6 सिलेंडर दिया गया है। फैसिलिटीज की बात करें तो, इस स्लीपर बर में लग्जरी के लिए लगभग सभी चीजें मिल जाएंगी।
कंपनी ने सिंगल और डबल ऑक्यूपेंसी वाले बेड का ऑप्शन दिया है। बस के हर स्लीपर बेड के सामने एक डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें पैसेंजर्स किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने फेवरेट शोज देख सकते हैं। इसके अलावा, इस बस में चार्जिंग पॉइंट, फ्रीज और माइक्रोवेब का ऑप्शन दिया गया है। भारत में इसके अगस्त 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है।